नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7000619700 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , क्वालिटी इंस्पेक्टर एवं डीएम द्वारा चावल चेक नही करने और जमा करने में बाधा डालने का आरोप….मां महामाया फुड प्रोडक्ट के संचालक ने कहा..दूसरे की तुलना में मेरा चावल गुणवत्ताहीन पाया जाता है तो मेरा चावल राजसात किया जाये….छ.ग. स्टेस सिविल स्पाईस कोर्पोरेशन के प्रबंधक संचालक से की शिकायत – अम्बिकावाणी

अम्बिकावाणी

Latest Online Breaking News

क्वालिटी इंस्पेक्टर एवं डीएम द्वारा चावल चेक नही करने और जमा करने में बाधा डालने का आरोप….मां महामाया फुड प्रोडक्ट के संचालक ने कहा..दूसरे की तुलना में मेरा चावल गुणवत्ताहीन पाया जाता है तो मेरा चावल राजसात किया जाये….छ.ग. स्टेस सिविल स्पाईस कोर्पोरेशन के प्रबंधक संचालक से की शिकायत

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

अम्बिकापुर ।बदले की भावना से चावल चेक नही करना और जमा करने में बाधा डालने की शिकायत मां महामाया फुड प्रोडक्ट प्रो. रामदास हाडां निवासी महामाया रोड अम्बिकापुर ने छ.ग. स्टेस सिविल स्पाईस कोर्पोरेशन के प्रबंधक संचालक से की है।

मां महामाया फूड प्रोडक्ट के प्रोपराइटर रामदास हाडां ने शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे द्वारा पूर्व में 17 अगस्त.2023 को मुख्यमंत्री और विभाग के अधिकारियों को आवेदन पत्र के माध्यम से यह शिकायत की थी कि मेरा चावल खाली नही करवाया जा रहा है। आवेदन के 2 बाद मेरा चावल खाली करवा लिया गया और क्वालिटी चेक भी कर लिया गया, और साथ ही जिस गोदाम में मेरा चावल खाली हुआ था उस गोदाम में 17 अगस्त और 18 अगस्त से लेकर आज दिनांक 21 अगस्त तक और भी लोगों का चावल खाली हुआ और सभी लोगों का चावल का पेपर बना दिया गया। 17 अगस्त को जिस गाड़ी से मेरा माल खाली हुआ उसका लाट क्र-7215, 18 अगस्त को लाट क्र-7213, और 7212 और कुछ लाट जो मेरी अभी तक पेंडिंग है उसका क्र- 7216, 7217, 7214, 7218, और मेरे द्वारा आज दिनांक 21.08.2023 को भी दो लाट चावल लाट क्र- 7219.7220, भेजी गई थी, जिसे खाली नही करवाया गया, लेकिन आज दिनांक को ही एक राईस मिलर द्वारा आज चावल की गाड़ी भेजी गई उसका खाली करवा लिया गया। मेरे ड्राईवर ने द्वारा जब गोदाम के मुंशी को पूछा कि मेरी गाड़ी क्यों नही खाली करवा रहे हो तो उनके द्वारा जवाब मिला कि क्वालिटी इंस्पेक्टर आजाद टोप्पो और दिलेश्वर तिर्की एवं डी. एम साहब समीर तिर्की द्वारा मना किया गया और जिन लोगों का चावल की लाट 17.08.2023 एवं 18.08.2023 को खाली हुआ था.उनका पेपर भी बना लिया गया है।

मां महामाया फुड प्रोडक्ट प्रो. रामदास हाडां ने आरोप लगाया कि मेरा पेपर इसलिये नहीं बनाया गया कि इनके द्वारा बार-बार पैसे की मांग की जा रही थी। जैसा कि मैरे पूर्व के आवेदन पत्र में बताया था कि डी.एम साहब द्वारा मुझसे 5000 /- रू प्रति लाट का पैसा मांगा जा रहा है और मैंने पूर्व में पैसा दिया है। उसका साक्ष्य मेरे पास है। अब मेरे द्वारा पैसा नही दिये जाने पर मुझे परेशान किया जा रहा है पहला पैसा जो मेरे द्वारा दिया गया उसका दिनांक 06.03.2023 को रूपये 3.34,780/- रू. दूसरी बार 11.04.2023 को राशि 75,691 /- रू., तीसरी बार 05.05.2023 को 11,955 / रू. डी.एम साहब और क्वालिटी इंस्पेक्टर साहब को दिया गया ।अब मैं पैसा देने में असमर्थ हूं। इसलिये मुझे परेशान किया जा रहा है। अगर मेरा चावल गुणवत्ताहीन पाया जाता है दूसरे की तुलना में तो मेरा चावल राजसात किया जाये। मां महामाया फुड प्रोडक्ट प्रो. रामदास हाडां ने मामले की जांच कर सुनवाई किये जाने की मांग की है। गौरतलब है कि इस प्रकार की शिकायत लगातार क्वालिटी इंस्पेक्टर व डीएम के विरुद्ध सामने आ रही है। पूर्व में भी इस प्रकार की शिकायत की गई थी। आज तक अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से जहां एक और राइस मिलर परेशान है वहीं अब अधिकारियों की मनमानी से वे पूरी तरह से त्रस्त भी हो चुके हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

You May Have Missed