22 मिनट में सरगुजा में दो बार हिली धरती,, भूकंप के तेज झटके से दहशत में घर से बाहर निकले लोग
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अंबिकापुर। सरगुजा जिले के मुख्यालय अंबिकापुर समेत बतौली व अन्य कुछ जगहों पर भूकंप के तेज झटके से लोग दहशत में आ गए। बेहद तेज गड़गड़ाहट के साथ ये झटका 4 से 5 सेकंड तक रहा। कई जगहों पर लोग डर से घर से बाहर निकल गए।
मौसम विज्ञानी अक्षय मोहन भट्ट के अनुसार भूकंप का केंद्र कल्याणपुर के पास था। भूकंप की तीव्रता 3.8 रिक्टर व गहराई भूसतह से 10 किमी नीचे थी।
भूकंप का पहला झटका शाम 8 बज कर चार मिनट व
दूसरा झटका शाम 8 बज कर 26 मिनट पर महसूस हुआ। पहले भूकंप की अवधि 2 से 3 सेकंड व
दूसरी बार 1 से 2 सेकेंड था। दो झटकों के बीच अंतराल 22 मिनट था।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space