नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7000619700 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , होंडा कार्स इंडिया ने भारत में लांच किया होंडा ELEVATE: INR 10,99,900रुपये के आरंभिक मूल्‍य के साथ अर्बन एसयूवी की उत्कृष्टता का एक नया अंदाज… होंडा Elevate10,99,900रुपयेसे15,99,900 रुपये तक कीइंट्रोडक्टरी कीमत पर उपलब्ध होगी…उपभोक्ताओं के लिए सभी डीलरों में आज से कार की डिलिवरी की शुरुआत.. होंडा Elevate को लॉन्च करने वाला पहला देश बना भारत – अम्बिकावाणी

अम्बिकावाणी

Latest Online Breaking News

होंडा कार्स इंडिया ने भारत में लांच किया होंडा ELEVATE: INR 10,99,900रुपये के आरंभिक मूल्‍य के साथ अर्बन एसयूवी की उत्कृष्टता का एक नया अंदाज… होंडा Elevate10,99,900रुपयेसे15,99,900 रुपये तक कीइंट्रोडक्टरी कीमत पर उपलब्ध होगी…उपभोक्ताओं के लिए सभी डीलरों में आज से कार की डिलिवरी की शुरुआत.. होंडा Elevate को लॉन्च करने वाला पहला देश बना भारत

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

रायपुर, भारत में प्रीमियम कारों कीअग्रणी निर्माता, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने अपनी नई ग्लोबल एसयूवी, होंडा Elevate को लॉन्च करने की घोषणा की है। टॉप वैरिएंट्स के लिए इस वाहन की इंट्रोडक्टरी कीमत 10,99,900 रुपये(एक्सशोरूम दिल्ली)से लेकर 15,99,900रुपये (एक्सशोरूम दिल्ली) तक है।आज ही से देश के सभी डीलर्स इन कारों की डिलिवरी शुरू कर देंगे। Elevate खूबसूरती, आकर्षण और जिंदादिली, बोल्ड स्टाइल, सुविधा और सुरक्षा की सभी जरूरी विशेषताओं से सुसज्जित है। Elevateकीविश्वव्यापी पेशकश इसी साल जून में की गई थी। होंडा Elevate को अर्बन फ्रीस्टाइलर के शानदार सिद्धांत के साथ विकसित किया गया हैं। यह कार सक्रिय जीवनशैली वाले वैश्विक मानसिकता के लोगों को काफी आकर्षित करेगी। इसे थाइलैंड में स्थित होंडा आरऐंडडी एशिया पैसिफिक सेंटर में विकसित किया गया है। Elevate युवा उपभोक्ताओं की जरूरत और इच्छा की कसौटी पर खरी उतरेगी, जो अपने लिए स्टेटस, सुविधा और सक्रिय गतिविधि वाली कार चाहते हैं। कार की लंबाई 4312 मि.मी., चौड़ाई 1790 मि.मी., ऊंचाई 1650 मि.मी. हैं। इसका व्हीलबेस 2650 मि.मी. है और इसकी ग्राउं\ड क्लियरेंस टॉप-क्लास की है।Elevate में स्टाइल और व्यावाहरिकता का संगमसहज रूप में देखने को मिलता है। भारत में इस चिर-प्रतीक्षित एसयुवी की लॉन्चिंग करते समय होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के सीईओ, श्री तकुयो त्सुमुराने कहा, “आज का दिन मेरे लिए काफी उत्साहवर्द्धक है। हमने आज भारतीय बाजार में मिड- साइज की एसयूवी को लॉन्च किया है, जिसकी काफी बेसब्री से प्रतीक्षा की जा रही थी। ग्लोबल लॉन्चिंग के बाद Elevate को उपभोक्ताओं की असाधारण सराहना मिली है और उन्होंने इसे हाथों-हाथ लिया है। हम इस

एसयूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे भारतीय ग्राहकों के लिए इसकी कीमत की घोषणा कर काफी प्रसन्न है। Elevate का विकास और निर्माण हमारे गहरे अनुसंधान और अपने मूल्यवान उपभोक्ताओं की ओर से मिले फीडबैक पर आधारित है। Elevate को बोल्ड और स्टाइलिश एसयूवी के रूप में स्थापित किया गया है। इस एसयूवी के केबिन में यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता दी गई है। इसके साथ ही इसमें सुरक्षा और असाधारण गतिशीलता को भी काफी महत्व दिया गया है।“ श्री त्सुमुरा ने आगे कहा,“होंडा Elevate के साथ हमने भारत के सबसे जोशीले ऑटो सेग्मेंट्स में से एक में प्रवेश किया है। इस प्रॉडक्ट के प्रति जबर्दस्त उत्सुकता से यह पता चलता है कि हमारे उपभोक्ताओं को कंपनी के ऑफर्स पर काफी विश्वास हैं। होंडा Elevate में भारत में होंडा के बिजनेस का मुख्य स्तंभ बनने की क्षमता है। हमारे लगातार उभरते हुए उपभोक्ताओं के लिए यह कार असाधारण विशेषताएं ऑफर करती है।“

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

You May Have Missed