खबर के बाद सड़क दुर्घटना में घायल के उपचार के लिए बढे हाथ, ठीक होकर पहुंचे ‘अंबिकावाणी’ कार्यालय, दिया धन्यवाद…कहा,सभी ने सहृदयता से सहयोग किया इसके लिए हमारा पूरा परिवार जिंदगी भर आभारी रहेगा
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रामानुजगंज। नगर के वार्ड क्रमांक 3 निवासी राजेश सोनी पिता अरविंद सोनी उम्र 26 वर्ष सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका प्राथमिक इलाज 100 बिस्तर अस्पताल रामानुजगंज में करके अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया था।जहां उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था इलाज के पहले ही दिन इतनी राशि खर्च हो गई की घर वालों की ऐसी स्थिति नहीं रही की 1 रुपए और खर्च कर सके। राजेश के इलाज करने के लिए मदद की गुहार करते हुए अम्बिकावाणी के द्वारा प्रमुखता से समाचार प्रकाशन के बाद कई लोगों के द्वारा मदद की गई जिससे राजेश की जान बची। राजेश स्वस्थ होने के बाद अपने भाई रुपेश सोनी के साथ अम्बिकावाणी कार्यालय पहुंचकर अम्बिकावाणी एवं सहयोग करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया एवं नम आंखों से कहा कि यदि समय पर सहयोग नहीं मिलता तो इलाज नहीं हो पाता और जान नहीं बचती।
सड़क दुर्घटना में राजेश सोनी के सिर में गंभीर चोट लगा था जिसके लिए काफी पैसे एक ही दिन की इलाज में खर्च हो गए थे और घर वालों की ऐसी स्थिति नहीं थी कि 1 रुपए और खर्च कर सके ऐसी स्थिति में अम्बिकावाणी द्वारा प्रमुखता से समाचार प्रकाशन के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल,पशु चिकित्सक डॉक्टर एस. एस. सेंगर, बलरामपुर वन विभाग में पदस्थ रमेश तिवारी,जल संसाधन विभाग श्री कुर्रे,संदीप कुमार गृहणी सरोज जायसवाल, शिक्षक नागेंद्र गुप्ता,व्यवसायी शंभू गुप्ता,सुभम गुप्ता सहित अन्य कई लोगों के द्वारा थोड़ा-थोड़ा सहयोग प्रदान किया गया। जिससे राजेश के इलाज में बड़ी मदद साबित हुई एक माह के इलाज के बाद राजेश स्वस्थ हो चुका है दांत में अभी उसके परेशानी है जिसके लिए उसका इलाज गढ़वा में चल रहा है। स्वस्थ होने के बाद राजेश अपने भाई रुपेश सोनी के साथ अम्बिकावाणी कार्यालय पहुंचकर अम्बिकावाणी एवं सहयोग सभी करने वाले लोगों का नाम आंखों से धन्यवाद किया दोनों भाइयों ने कहा कि हम लोग इलाज नहीं करा पाते यदि लोगों का सहयोग नहीं मिलता जिस प्रकार से सभी ने सहृदयता से सहयोग किया इसके लिए हमारा पूरा परिवार जिंदगी भर आभारी रहेगा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space