यातायात प्रभारी एवं नगर पालिका परिषद द्वारा गुमटी, ठेला तथा बस संचालको की बैठक लिया
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बलरामपुर / बलरामपुर पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में विमलेश देवांगन यातायात प्रभारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुमीत गुप्ता द्वारा सामंजस्य स्थापित कर जिला बलरामपुर में बस स्टैंड के पास यात्री बस संचालकों को अपनी बसों को बस स्टैंड के अंदर खड़ी करने समझाइश दी गई तथा दुकान दरों एवं गुमती संचालकों को सड़क किनारे गुमती ना लगने एवं उसके स्थान पर चलित ठेला उपयोग करने समझाइए दिया गया जिले में संचालित यात्री बस ऑपरेटरों को निर्धारित बस स्टॉपेज
1.बस स्टैंड 2. चांदो चौक 3 महामाया पेंट हाउस एवं 4.अस्पताल चौक ,, पर ही बस रोकने एवं शासन द्वारा निर्धारित किराया दर सूची बस मे लगाने और उसी के अनुसार् किराया वसूलने के लिए अवगत कराया गया। साथ हि चालकों को यातायात नियम मे हुए बदलाव कि भी जानकारी दिया गया । एवं किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना होने पर हताहत हुए व्यक्तियों के त्वरित उपचार हेतु उन्हें नजदीकी चिकित्सालय पहुंचाने एवं संबंधित पुलिस थाने में सूचना देने व यातायात के नए नियमों एवं चलानी कार्यवाही शुल्क से अवगत कराया गया ।
चालक को निर्धारित वर्दि धारण कर वाहन चलान, क्षमता से अधिक सवारी न बैठने वहान संबंधित दस्तावेज को अपने पास रखने शराब या अन्य मादक पदार्थ का सेवन कर वाहन नहीं चलने तथा यातायात के नियमों एवं संकेत का पूर्ण रूप से पालन करने समझाइश दिया ।
साथ ही साथ जिले में अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं वाहन चालकों द्वारा मादक द्रव्यों का सेवन कर वाहन चलाने,तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक ,बिना हेलमेट वाहन चलाने के कारण हुई है ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष कर सामाजिक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान क्षमता से अधिक सवारी बैठाने, रात्रि में वाहन चलाने के दौरान नशा झपकी से भी दुर्घटनाएं काफी में वृद्धि हुई है।
जिसके फलस्वरुप सड़क दुर्घटना को कम करने यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है आगामी सडक सुरक्षा माह 2024 मे अंतर्गत बसों का फिटनेस जांच पॉल्यूशन एवं बीमा की जांच लगातार की जा रही है वाहन चालकों पर बहुउद्देशीय प्रेशर होने का उपयोग करने पर उन पर कार्यवाही सम्बन्धित् यातायात् नियमों कि जानकारी एवम स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामंजस्य स्थापित कर समय-समय पर वाहन चालकों का स्वास्थ्य एवं नेतृत्व प्रशिक्षण भी कराया जाएगा ।।
उक्त कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रभारी विमलेश कुमार देवांगन नगर पंचायत सीएमओ सुमित गुप्ता एवं समस्त गुमती, ठेला, बस संचालक उपस्थित रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space