कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनैतिक दलों की बैठक
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बलरामपुर/ आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली।
संयुक्त जिला कार्यालय भवन में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एक्का ने बताया कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 01-सरगुजा अंतर्गत जिले के 2 पूर्ण और एक आंशिक विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिनमें 06 प्रतापपुर(आंशिक), 07 रामानुजगंज तथा 08 सामरी विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि एकीकृत मतदाता सूची का प्रारम्भिक प्रकाशन जिले के सभी 683 मतदान केन्द्रो में किया जा चुका है। दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने की तिथि 6 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक होगी। दावा-आपत्ति की अवधि में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु 13 एवं 14 जनवरी को विशेष अभियान चलाया जायेगा। इसी प्रकार दावा आपत्ति का निराकरण 2 फरवरी तक और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी 2024 को किया जाएगा।
बैठक में उप-जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव सहित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space