लेबर कमिश्नर ने शुरू की सुनवाई ,एटक ने आंदोलन किया स्थगित
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बिश्रामपुर / बिश्रामपुर ठेका श्रमिकों के हितों की मांग को लेकर प्रस्तावित आंदोलन को सहायक श्रम आयुक्त बिलासपुर की उपस्थिति में एसईसीएल प्रबंधन, एसकेएमपीएल प्रबंधन तथा संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुई सुनवाई के बाद फिलहाल आंदोलन स्थगित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार ठेका श्रमिकों से संबंधित मांगों के संबंध में गत दिनों कलेक्टर, क्षेत्रीय महाप्रबंधक को ज्ञापन देकर 8 जनवरी को आमरण अनशन हेतु ज्ञापन दिया गया था। इसी तारतम्य में शुक्रवार को सहायक श्रम आयुक्त बिलासपुर की उपस्थिति में एसईसीएल प्रबंधन, एसकेएमपीएल प्रबंधन तथा संगठन के पदाधिकारियों की सुनवाई की गई थी। सुनवाई में लंबी चर्चा उपरांत 16 जनवरी तक एसकेएमपीएल प्रबंधन से ठेका श्रमिकों के सभी दस्तावेज तैयार करके जमा करने की बात कही गई है। इसके पश्चात अब संयुक्त कोयला मजदूर एटक बिश्रामपुर क्षेत्र द्वारा आगामी 8 जनवरी को केतकी भूमिगत खदान के गेट के समक्ष प्रस्तावित होने आमरण अनशन एवं काम बंद हड़ताल आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space