कुमदा मार्ग पर ओवर ब्रिज का निर्माण हुआ शुरू
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बिश्रामपुर / बिश्रामपुर देश भर के रेल फाटको पर सामान्य,सुगम व दुर्घटना रहित आवागमन के लिए रेल मंत्रालय के द्वारा इस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है जिसके तहत रेल फाटको को बंद कर मौके पर आवश्यकता अनुसार रेल रोड ओवर ब्रिज अंडरब्रिज निर्माण की स्वीकृति दी जा रही है।इसी क्रम में अंबिकापुर अनूपपुर मार्ग में पिछले दिनों स्वीकृत चार ओवर ब्रिज पर अब काम शुरू किया जा रहा है।बिश्रामपुर महाप्रबंधक कार्यालय के समीप कुमदा मार्ग पर स्वीकृत ओवर ब्रिज के अतिरिक्त बिश्रामपुर भटगांव मार्ग में पड़ने वाले रेल फाटक,बिजुरी व मनेंद्रगढ़ कुल चार फाटक पर ओवर ब्रिज निर्माण का टेंडर क्लियर होने के बाद बिश्रामपुर कुमदा मार्ग में महाप्रबंधक कार्यालय के समीप रेल फाटक पर निर्माण कार्य निर्माण एजेंसी द्वारा शुरू कर दिया गया है।वर्तमान में स्वाइल टेस्टिंग के साथ ओवर ब्रिज के पिलर तैयार करने का काम जोर शोर से चल रहा।उक्त चार ओवर ब्रिज का निर्माण का कार्य मेसर्स झाझरिया कंपनी मनेंद्रगढ़ द्वारा कराई जा रही है।चारो ब्रिज निर्माण कार्य के लिए 46 करोड़ की स्वीकृति शासन ने दी है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space