अनियंत्रित ट्र्क बिजली खम्भे से टकराया ,तेज लपटो के साथ धू धु कर जला ट्रक
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सीतापुर – आधी रात के करीब शहीद भगत सिंह चौक पर एक हादसा हो गया जिसमें शराब से लदी एक बारह चक्का ट्रक अनियंत्रित तेज गति से बिजली पोल से जा टकराया, और शार्ट सर्किट के वजह से उसमें आग लग गयी। जो देखते ही देखते तेज लपटो के साथ धू धू कर ट्रक जलने लगा। काफी मशक्क्त के बाद् आग पर काबू पाया जा सका।गनिमत ये रहा कि आग भड़कने से पहले ही ड्राईवर खलासी गाड़ी छोड़ कर भाग गये थे, वरना एक बड़ा हादसा हो जाता।
घटना रात एक बजे कि है , जो अंग्रेजी शराब से भरा हुआ ट्रक क्रमांक up 84 t 7551 दिल्ली से आसाम जा रही थी। जो काफी तेज व अनियंत्रित गति से शहीद भगत सिंह चौक से टकराते हुए उससे आगे सड़क किनारे लगे बिजली खम्भे को जोरदार टक्कर मारा जिससे बिजली पोल पूरी तरह टूट गया और उसके तरंगित् तार ट्र्क पर जा गिरा जिससे आग लग गया और तेज लपटो से साथ गाड़ी जलने लगी।जिसे विधायक व उनके टीम तथा लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
टक्कर की आवाज सुन आस पास के लोग घरो से बाहर निकले तो देखें कि ट्रक बुरी तरह जल रही थी। धीरे धीरे लोग वहा इकट्ठा हो गये तथा मौके पर पुलिस भी पहुच गयी । लोगों ने इसकी सुचना विधायक व पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो को दिया।
सैनिक ने निभाया अपना कर्तव्य —
सीतापुर के नव निर्वाचित विधायक एवं पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो ने जैसे ही यह खबर सुना अपने युवा समर्थको के साथ मौके पर पहुचकर मोर्चा संभाला । उन्होंने अम्बिकापुर और पत्थलगाव् दोनों जगह से फायर ब्रिगेड के लिए सम्पर्क साधकर शीघ्र आने को कहा । पर देरी होता देख विधायक ने खुद कमान संभाला और अपने 20-25 युवा लड़के जिन्हें वे गणतंत्र दिवस के परेड व कार्यक्रम के लिए ट्रेनिंग दे रहे है ,उनके सहयोग से पानी ला लाकर आग बुझाने मे लग गये।जिससे पूरा गाड़ी जलने से बच गया। यह देख लोगों ने कहा की विधायक पूर्व सैनिक रहे टोप्पो ने आज सैनिक होने का फर्ज निभाया। दो घंटे बाद् पहुचां दमकल कि गाड़ी ने बाकी बचा आग बुझाया।
इस मामले मे पुलिस ने धारा 279,427 के तहत कार्रवाही कर जांच मे लिया है।
फिर खली दमकल की कमी –
लम्बे समय से दमकल कि मांंग कर रहे लोगों को फिर एक बार इसकी कमी खली है।विदित हो कि क्षेत्र् मे आगजनी की घटना मे कई लोग अपनी जान माल गवां चुके है। अपने सामने ही घरो व दुकानों को जलते हुए असहाय लोग देखते है । दमकल के आभाव मे अब तक लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।
ऐसी घटना ने निपटने के लिए क्षेत्र् के लोग कई बार दमकल गाड़ी कि माँग किये पर नगर पंचायत क्षेत्र् मे आज तक इसका आभाव व्याप्त है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space