बेमौसम बारिश से कई समितियों में खुले में पड़े धान भींगे
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बिश्रामपुर/ बेमौसम बारिश से कई समितियों में बाहर खुले म संग्रहित कराए गए धान प्रबंधन की लापरवाही से भीग गए है। जानकारी के अनुसार शासन के मंशानुरूप प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रदेश में 1 नवंबर से 4 फरवरी तक समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य किया गया है। धान खरीदी के बाद उचित रूप से देखरेख के अभाव में अचानक मौसम के करवट बदलने की वजह से हुई बेमौसम बारिश में खुले आसमान के नीचे भंडारित कई धान के बोरे भींग गए। अब आनन फानन में धान के स्टेक पर तारपोलिन डाला गया है । ज्ञात हो कि धान खरीदी कार्य पूर्ण होने के बाद खरीदी किए गए धान का केंद्रों से निर्धारित रूप से समय पर उठाव में तत्परता नही बरतने , ध्यान नहीं देने मार्कफेड के अधिकारियों की लापरवाही से शासन प्रशासन को नुकसान उठाना पड़ता है।जबकि हर वर्ष ऐसी स्थिति आती है ।इस बार भी मार्कफेड के अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space