आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला सहित तीन मवेशियों की मौत
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बिश्रामपुर / बुधवार की शाम बेमौसम बारिश के साथ हुए आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला सहित तीन मवेशियों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार को जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जमदेई सरईपारा निवासी 48 वर्षीय रामकुंवर पति समय लाल गोंड अपने पड़ोसी शांति, लक्ष्मनिया, पनमेश्वरी, दिलपतिया के साथ जंगल में लकड़ी बिनने गई थी। वापस घर लौटते समय शाम को करीब साढ़े पांच बजे अचानक बेमौसम बारिश के साथ हुए आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला रामकुंवर अचानक बेसुध होकर गिर गई। साथ में गई महिलाओं ने उसे बेसुध देखकर तत्काल घटना की सूचना परिजन को दिया। परिजन द्वारा महिला को बेसुध देखकर तत्काल उसे घर ले आए और अस्पताल जाने की तैयारी करने तक महिला की घर पर ही मौत हो गई। इसी प्रकार बुधवार की शाम को ही ग्राम पंचायत कंदरई नेवारडांड निवासी कौशल राम बिंझिया व उसके भाई जयकुमार बिंझिया के अलावे संजय कुमार यादव के तीन मवेशी की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है।पुलिस ने मामले में शव पंचनामा उपरांत मर्ग कायम किया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space