अंबिकापुर के युवा ‘मृत्युंजय’ ने अयोध्या में रामलला मंदिर के निर्माण में किया ज्योग्राफिकल सर्वे… दिया था फाइनल रिपोर्ट
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
‘अंबिकावाणी’ से खास बातचीत के दौरान कहा यह सेवा उनके जीवन का है महत्वपूर्ण पड़ाव
अंबिकापुर। नगर के युवा मृत्युंजय लाहिरी ने अयोध्या के रामलला मंदिर निर्माण में अपना एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मृत्युंजय की इस प्रतिभा से नगर गौरवान्वित है। दरअसल मृत्युंजय ने रामलला मंदिर का पूरा ज्योग्राफिकल सर्वे किया एवं कई महीनो तक वहीं रहकर बिल्डिंग का स्ट्रक्चर देखा। मंदिर बनने के बाद फाइनल रिपोर्ट मृत्युंजय ने ही दी।
बता दे की अंबिकापुर के देवीगंज रोड निवासी रिटायर्ड अकाउंट अफसर जयेंद्र नाथ लाहिरी के पुत्र मृत्युंजय लाहिरी बेंगलुरु के (एलएनटी) कंपनी के जिओ टेक डिपार्टमेंट में चीफ इंजीनियर व असिस्टेंट वॉइस प्रेजिडेंट के पोस्ट पर पदस्थ हैं।
अयोध्या में रामलला की स्थापना से जहां पूरा देश गौरवान्वित है वही अंबिकापुर के मृत्युंजय के द्वारा रामलला मंदिर के निर्माण में महीनों अयोध्या में रहकर मंदिर के फाइनल स्ट्रक्चर की रिपोर्ट देना शहर के लिए भी एक गौरव की बात है। मृत्युंजय के अंबिकापुर आने की खबर पर ‘अंबिकावाणी’ के समाचार संपादक महेंद्र सिंह टुटेजा ने उनसे मिलकर उन्हें बधाई दी। मृत्युंजय ने बताया कि रामलला का मंदिर 1000 साल का स्ट्रक्चर है। मृत्युंजय ने यह भी कहा कि अयोध्या में उनके द्वारा की गई यह सेवा उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। उनसे इस खास बातचीत के दौरान ‘अंबिकावाणी’ के रिपोर्टर दीपक सराठे भी मौजूद थे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space