पुलिसिंग में कसावट लाने आईजी और एसपी निकले सड़क पर,,,,,शहर के प्रमुख 10 चौक-चौराहों पर हुई सघनता से जांच पड़ताल फोटो
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अंबिकापुर,। पुलिसिंग में कसावट लाने आईजी अंकित गर्ग और एसपी विजय अग्रवाल शनिवार की रात अंबिकापुर शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर पहुंचे और सड़क पर काफी देर खड़े होकर जांच पड़ताल किए। काफी दिनों के बाद शहर में पुलिसिंग देखी गई और सामाजिक तत्व पुलिस से नजर चुराते हुए भागते देखे गए।
गौरतलब है कि अंबिकापुर शहर में हो रहे गैंगवार की घटना कई दिनों से सामने आ रही थी,लोगों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया था।शराब के नशे में वाहन चलाने वाले कुछ असामाजिक तत्व भी उपद्रव मचा रहे थे। यही सब घटना को देखते हुए और उसपर अंकुश लगाने शनिवार की रात सरगुजा रेंज आईजी एवं नव पदस्थ एसपी खुद सड़क पर उतर गए और शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर खड़े होकर जांच पड़ताल की।पुलिसिंग में कसावट लाने शहर के बिलासपुर चौक,बस स्टैंड चौक, अंबेडकर चौक,घड़ी चौक,रामानुजगंज नाका,चांदनी चौक सहित अन्य 10 चौक चौराहों पर पुलिस सघनता के साथ जांच पड़ताल की और असमाजिक तत्वों पर नकेल कसा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space