छत्तीसगढ़ की टीम ने फिर से जीता आल इंडिया ओपन नेशनल चैंपियनशीप का खिताब।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अम्बिकापुर। SDPF की तरफ से नासिक महाराष्ट्र में आल इंडिया ओपन नेशनल चैंपियन फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छ.ग. की टीम ने फाइनल का खिताब अपने नाम किया,,, स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए SDPF के द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है, इसी कड़ी में छठवीं SDPF ओपन नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन नासिक के मीना ताई ठाकरे मैदान में 7,8,9 जून तक आयोजित किया गया, जिसमें देश की 12 राज्यो की टीमो ने हिस्सा लिया इस टूर्नामेंट में छ.ग. की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंचा और खिताब अपने नाम किया,,इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में छग का मुकाबला नागपुर से हुआ जिसमें छग की टीम ने 2-0 से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया,,, किशोर,अर्पीत,शिव ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया,,,, छग की टीम की तरफ से जितेंद्र, बीरेंद्र, शिव, वीरेंद्र, दक्ष, अंकित, राजेंद्र, अर्जुन, सूर्या, जे.डी. राज, अर्पित,और कोच किशोर प्रकाश तिर्की शामिल थे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space