आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों हेतु आवेदन आमंत्रित
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अंबिकापुर/ एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर के परियोजना अधिकारी ने बताया कि एकीकृत बाल विकास परियोजना के अंतर्गत विभिन्न कारणों से रिक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता के रिक्त पदों हेतु खुली भर्ती से नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।बाल विकास परियोजना दरिमा अम्बिकापुर-2 में रिक्त पद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 01 पद एवं सहायिका के 01 रिक्त पदों की भर्ती की जानी है। नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र 06 जुलाई 2024 तक आमंत्रित किये गये हैं। वे अपना आवेदन पत्र बाल विकास परियोजना कार्यालय में कार्य दिवस पर कार्यालयीन समय पर जमा अथवा पंजीकृत डाक द्वारा निर्धारित अवधि तक भेज सकती हैं। नियुक्ति की विस्तृत शर्तों एवं अर्हता के संबध में परियोजना कार्यालय एवं जनपद पंचायत कार्यालय अम्बिकापुर के सूचना फलक पर देखी जा सकती है।
वहीं बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर(ग्रामीण)के परियोजना अधिकारी ने बताया कि गांधीनगर में आंगनबाड़ी केंद्र में रिक्त पद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 01 पद की भर्ती की जानी है।नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र 08 जुलाई 2024 तक आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन पत्र परियोजना कार्यालय अम्बिकापुर ग्रामीण से प्राप्त कर निर्धारित अंतिम तिथि तक कार्यालय में पंजीकृत डाक अथवा स्वयं उपस्थित होकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space