शहर की सड़कों के डामरीकरण में गुणवत्ता की कमी देख भड़के नगर निगम के लोनिवि प्रभारी…..खराब सड़को को उखाड़कर नए सिरे से बनाने और पुनर्निर्माण होने तक भुगतान रोकने का दिया निर्देश
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अम्बिकापुर/ शहर की सड़कों के डामरीकरण में गुणवत्ता की कमी देख भड़के नगर निगम के लोनिवि प्रभारी शफी अहमद ने खराब सड़को को उखाड़कर नए सिरे से बनाने और पुनर्निर्माण होने तक भुगतान रोकने का निर्देश दिया है। उन्होंने निगम क्षेत्र की सभी सड़को की निगम के इतर किन्ही दो सरकारी एजेंसियों से जांच कराने कहा है।
नगर निगम द्वारा करीब साढ़े नौ करोड़ की लागत से 74 सड़कों का डामरीकरण कराया गया है। जिनमे से करीब आधादर्जन से ज्यादा सड़को से गिट्टी उखड़ने और और गुणवत्ता की अनदेखी की शिकायत नगरवासियो ने की थी। शिकायत पर लोक निर्माण प्रभारी शफी अहमद ने नगर निगम के प्रभारी ईई सन्तोष रवि, एसडीओ दुष्यंत बजाज एवं तकनीकी अमले से साथ सड़को का निरीक्षण किया।इस दौरान देवीगंज वार्ड में चित्र मन्दिर के पीछे,नमनाकला में शनि मंदिर के पास,कुंडला सिटी कालोनी पहुच मार्ग, गणेश दादा गली में प्रदीप आता चक्की के पास, होली क्रॉस के पीछे ,अयान मार्ग और नेपाल लॉज के पास सड़क निर्माण में गुणवत्ता की कमी साफ नजर आयी। निर्माण में लापरवाही से नाराज लोनिवि प्रभारी ने निगम आयुक्त को ठेकेदारो का भुगतान रोकने, अमानक निर्मित सड़को का पुनर्निर्माण कराने का निर्देश दिया है। उन्होने निगम क्षेत्र की सड़कों की जांच राज्य सरकार की किन्ही दो निर्माण एजेंसियों से जांच कराने कहा है। उन्होंने खराब सड़को के पुनर्निर्माण और सरकारी जांच एजेंसियों की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की बात कही।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space