संत गहिरा गुरु सरगुजा विश्वविद्यालय….डीआरसी साक्षात्कार के दस्तावेज सत्यापन हेतु वरिष्ठ सहायक प्राध्यापकों की खुलेआम अनदेखी….सूची में एक को छोड़कर सब बाहरी राज्य के… फिर खड़े हुए मनमानी को लेकर सवाल
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अम्बिकापुर। संत गहिरा गुरु सरगुजा विश्वविद्यालय अंबिकापुर पी-एच.डी प्रवेश वर्ष2023-24 विषय हिंदी के डी.आर.सी साक्षात्कार के दस्तावेज सत्यापन हेतु सहायक प्राध्यापकों की सूची जारी की गई है, जिसमें विश्वविद्यालय प्रबंधन के द्वारा मनमानी ढंग से नियमों को अनदेखा करते पैनल गठन किया गया है। जिसमें मूल रूप से कुछ आपत्तिजनक बिंदु सामने देखने को मिल रहे है । सूची में वरिष्ठता का ध्यान नहीं रखा गया है। जब भी कोई कमेटी का गठन होता है तो रोस्टर पद्वति से कमेटी बनती है। इन नियमों का पालन नहीं किए जाने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। लगातार कई एवं मनमानी के आरोप लगने के बाद भी अब 10 साक्षात्कार दस्तावेज सत्यापन हेतु सहायक के प्राध्यापकों की सूची को लेकर भी प्रश्न चिन्ह लगना शुरू हो गया है। पैनल में छत्तीसगढ़ के मूल निवासी प्राध्यापकों को नहीं लिया गया है, मात्र एक को छोड़कर सभी प्राध्यापक अन्य राज्य से संबंधित है। पूर्व में हुए विभिन्न बिषयों के साक्षात्कार में भी पी-एच.डी छात्रों द्वारा चयनित किये गये प्राध्यापक गाईड को दरकिनार करते हुए मनमानी ढंग से उन्हें चयन किया गया है। इस तरह की चयन प्रक्रिया प्राध्यापकों और छात्रों में कितना हितकारी है यह तो सूची जारी करने वाले ही बता पाएंगे, परंतु इस सूची को लेकर आगे विवाद बढ़ सकता है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space