सरगुजा के इस क्षेत्र में गाज के चपेट में आने से खेत मे काम कर रही एक वृद्ध महिला की मौत, दूसरी महिला गंभीर रूप से झुलसी
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सीतापुर – कल चार बजे के करीब खेत मे काम कर रहे दो महिलाओ को गाज ने अपने चपेट मे ले लिया जिसमें एक कि मौके पर ही मौत हो गई वही दूसरी महिला घायल हो गई ,जिसका का उपचार सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
मामला ग्राम पंचायत डांगबूडा का है ,यहां कि रहने वाली 62 वर्षीय बुजर्ग महिला अघनी बाई ,तथा 65 वर्षीय फूलोबाई दोनों अलग खेतों मे रोपा लगा रही थी । तभी शाम चार बजे अचानक आकाशीय बिजली गिरी, जिसके चपेट में ये दोनों बुजुर्ग महिला आ गये। जहा फूलोबाई की मौके पर ही मौत हो गयी वही अघनी बाई घायल हो गई जिसका उपचार सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे जारी है ,जो अब खतरे से बाहर है।बताया जाता है की मृतक महिला फूलोबाई खारा बहार पत्थलगांव से अपने रिश्तेदार के यहाँ रोपा लगाने डांगबुड़ा आयी थी।
मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे कि कार्यवाही कर रही है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space