नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7000619700 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , पत्नी की हत्या कर दफना दिया शव…एक माह तक पत्नी को खोजने का नाटक करता रहा पति….. शव को कंघे में उठाकर करीब 500 मीटर दूर खेत में था दफनाया,कब्र से निकाला गया कंकाल – अम्बिकावाणी

अम्बिकावाणी

Latest Online Breaking News

पत्नी की हत्या कर दफना दिया शव…एक माह तक पत्नी को खोजने का नाटक करता रहा पति….. शव को कंघे में उठाकर करीब 500 मीटर दूर खेत में था दफनाया,कब्र से निकाला गया कंकाल

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

अम्बिकापुर/सीतापुरसीतापुर थाना क्षेत्र के केरजू में पति ने एक माह पूर्व पत्नी की मामूली विवाद पर बेदम पिटाई कर दी। मारपीट में पत्नी की मौत हो गई तो उसके शव को खेत के मेढ़ में दफन कर दिया। महिला के कपड़ों के बैग को उसने गांव के तालाब में छिपा दिया। पत्नी को लातपा बता युवक स्वयं उसे खोजने का नाटक करता रहा। महिला के कपड़े मिलने पर पुलिस ने महिला का शव बरामद कर पति को गिरफ्तार कर लिया है। घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम केरजू निवासी बिहानी बाई पैकरा (27) 14 जून 2024 से गायब हो गई थी। उसके पति संजीत पैकरा (30) ने परिजनों एवं गांव वालों को सूचना दी कि 13 जून की रात से बिहानी बाई गायब है। उसके कपड़े भी घर में नहीं हैं। बिहानी बाई के दोनों बच्चे 13 जून की शाम को अपनी दादी एवं चाचा के साथ शादी समारोह में शामिल होने गए थे। पति संजीत पैकरा अपनी पत्नी को रिश्तेदारों के घर एवं अन्यत्र खोजने का नाटक करता रहा।
आरोपी संजीत पैकरा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि घटना दिवस 13 जून की शाम को उसकी मां, भाई एवं दोनों बच्चे शादी समारोह में शामिल होने गए थे। रात को बिहानी पैकरा घर के आंगन में बिस्तर लगाकर सो रही थी। उसने पत्नी को अंदर कमरे में चलकर सोने के लिए कहा। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर आक्रोशित संजीत ने उसके सिर पर मुक्के से तीन-चार बार वार कर दिया। इससे बिहानी गिरकर बेहोश हो गई एवं उसकी मौके पर मौत हो गई।
पत्नी को मृत अवस्था में देखकर संजीत पैकरा डर गया। उसने बचने के लिए शव को दफन कर दिया एवं उसके कपड़ों का बैग फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103 (1) व 238 के तहत कार्रवाई की है।
महिला की शिनाख्त के लिए पुलिस डीएनए टेस्ट कराईएगी। इसके लिए अस्थियों को प्रिजर्व कर लिया गया है। पुलिस अस्थियों को डीएनए टेस्ट के लिए भेजेगी।

तालाब में मिला कपड़ों का बैग तो खुला मामला

दो दिनों पूर्व गांव वाले गांव के तालाब में मछली पकड़ने के लिए पहुंचे तो उन्हें झाड़ियों में कपड़ों से भरा एक बैग मिला। कपड़ों की पहचान बिहानी बाई के कपड़ों के रूप में परिजनों ने की तो सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शक के आधार पर संजीत पैकरा को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो घटना का खुलासा हो गया। संजीत पैकरा ने 13 जून की रात पत्नी से मारपीट की थी। बिहानी बाई की मौत हो गई तो उसने पत्नी के शव को कंघे में उठाकर करीब 500 मीटर दूर अपने खेत के मेड़ पर गाड़ दिया। उसके कपड़ों से भरे बैग को उसने तालाब की झाड़ियों में छिपा दिया था।

पुलिस ने निकलवाया शव, पति गिरफ्तार

सीतापुर पुलिस ने एसडीएम सीतापुर से शव खोदकर निकालने की अनुमति ली और सीतापुर तहसीलदार एवं एसडीओपी सीतापुर राजेंद्र सिंह मंडावी, फांरेसिक एक्सपर्ट बृजेश नागवंशी की मौजूदगी में महिला का कब्र खुलवाया। पुलिस को महिला की अस्थियां मिली हैं। सीतापुर टीआई भरतलाल साहू ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

You May Have Missed