एकलव्य बालक आवासीय विद्यालय के शिक्षकों की कलेक्टर श्री भोसकर ने ली बैठक, अच्छी शिक्षा प्रदान करने किया प्रेरित
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अम्बिकापुर / कलेक्टर श्री विलास भोसकर सोमवार को मैनपाट के एकलव्य बालक आवासीय विद्यालय निरीक्षण पर पहुंचे और शिक्षकों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने शिक्षकों द्वारा बच्चों को बेहतर शिक्षा दिए जाने के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि सरगुजा जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है। शासन द्वारा संचालित एकलव्य विद्यालय का उद्देश्य है कि इन क्षेत्रों के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले और बेहतर भविष्य निर्माण का अवसर मिले। शिक्षा ही ऐसा माध्यम है, जिससे समाज में बदलाव लाया जा सकता है और इन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है। उन्होंने शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इन सब में आप सभी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही ना रहे, कोई समस्या होने पर तत्काल प्रशासन को अवगत कराएं। बच्चों को मूलभूत सुविधाएं जैसे स्कूल ड्रेस, किताबें, भोजन आदि समय पर मिले, इसका ध्यान रखें। इस दौरान कलेक्टर श्री भोसकर बच्चों से भी मिले तथा विद्यालय परिसर में “एक पेड़ मां के नाम“ अभियान के तहत पौधरोपण किया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space