मणिपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आदतन आरोपी को किया गिरफ्तार….., आरोपी पूर्व में भी चोरी एवं उठाई गिरी के मामलों में रह चुका है शामिल
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अम्बिकापुर ।सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार धरपकड़ कर कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे
प्रार्थी आकाश गुप्ता निवासी दर्रीपारा मणीपुर द्वारा 7 अगस्त कों थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी अपने हौंडा साइन क्रमांक सीजी/15/सीडब्लू /5553 से मित्तल प्लाई ट्रेडिंग गया था। बाहर वाहन कों लॉक कर अन्दर ड्यूटी के लिए चला गया था।प्रार्थी शाम कों वापस बाहर आकर देखा तो प्रार्थी का हौंडा साइन मोटरसायकल अपने खड़ा किये हुए स्थान पर नही था। जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के दोपहिया वाहन कों चोरी कर ले गया हैं।प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मणीपुर मे धारा 331(2) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
विवेचना दौरान पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया गया। पुलिस ने संदेही प्रमोद सिंह पिता चक्रधारी सिंह उम्र 39 वर्ष निवासी पंडरापाट थाना कापू जिला रायगढ़ से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उक्त मोटरसायकल हौंडा शाइन वाहन कों चोरी कर अपने कब्जे में छिपा कर रखना स्वीकार किया गया। आरोपी के निशानदेही पर चोरी किया गया 1 नग दोपहिया वाहन बरामद किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं,आरोपी पूर्व मे भी चोरी एवं उठाईगिरी के मामलो में शामिल रह चुका हैं, आरोपी आदतन किस्म का हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना मणीपुर से सहायक उप निरीक्षक सिरजियुस लकड़ा, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, पीताम्बर सिंह, आरक्षक अतुल शर्मा, कुश सोनी, बरन सिंह शामिल थे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space