विकासखंड लखनपुर के ग्राम बिनकरा में हुआ जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन विधायक श्री अग्रवाल ने हितग्राहियों को शिविर का लाभ उठाने किया प्रेरित, कलेक्टर सहित अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण हुए शामिल
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अम्बिकापुर / जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन शुक्रवार को विकासखण्ड लखनपुर के ग्राम बिनकरा में किया गया। शिविर में अम्बिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल ने उपस्थित ग्रामीणों को शिविर का लाभ उठाने प्रेरित किया, उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने एवं जानकारी प्रदान करने शासन-प्रशासन आज आपके द्वारा पहुंचा है। यहां विभागीय स्टॉल में योजनाओं से संबंधित आवेदन लिए जा रहे हैं तथा यथासंभव निराकरण की कार्यवाही की जा रही है। शिविर में 21 ग्राम पंचायतों के लोग शामिल हुए। इस दौरान कलेक्टर श्री विलास भोसकर, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, एसडीएम उदयपुर श्री बन सिंह नेताम, सीईओ जनपद पंचायत लखनपुर श्री वेद प्रकाश पांडेय, एपीओ जिला पंचायत श्रीमती स्वेच्छा सिंह सहित जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। शिविर में विभागीय योजनाओं से सम्बंधित 464 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 265 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, कृषि, श्रम, स्वास्थ्य, खाद्य, पशुपालन, शिक्षा आदि विभागों में संचालित योजनाओं के बारे में विभागीय अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर स्थल पर अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को हितग्राही मूलक सामग्रियों का भी वितरण किया गया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोदभराई रस्म तथा अन्नप्रासन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अतिथियों द्वारा शिशुओं को खीर खिलाया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर आमजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करायीं गई।
श्री अग्रवाल ने बच्चों के साथ बैठकर किया तिथि भोज –
प्राथमिक शाला बिनकरा में आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित तिथि भोजन में विधायक श्री राजेश अग्रवाल तथा कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। इसमें जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी शामिल हुए। तिथि भोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को पोषण युक्त भोजन उपलब्ध करवाना है, नीति आयोग के आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम में तिथि भोजन को विशिष्ट रूप से शामिल किया गया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space