सांसद श्री चिंतामणी महाराज औचक निरीक्षण पर पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर, मरीजों से जाना हाल-चाल स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाएं देखी, त्यौहार के मद्देनजर दिए विशेष ध्यान देने के निर्देश
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अम्बिकापुर / सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज गत रविवार को सुबह लगभग 10ः30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुर में औचक निरीक्षण पर पहुंचे। सांसद श्री चिंतामणि ने इस दौरान पूरे स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अपना बी.पी. एवं शुगर जांच भी करवाई। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सकों एवं उनके ड्यूटी रोस्टर के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए आगामी दीपावली त्यौहार के मद्देनजर स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिए जिससे किसी तरह की आपात स्थिति में त्वरित सहायता की जा सके। उन्होंने इस दौरान निर्देशित किया कि आम नागरिकों को शासन द्वारा प्रदत सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिले।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space