ढोड़ा सरई जंगल में चल रहा था हार जीत का खेल, 6 जुआरियों से 23000 रुपए जप्त
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अम्बिकापुर ।आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों पर सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे 26 नवंबर कों थाना लुन्ड्रा पुलिस टीम कों मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लुन्ड्रा ढोड़ा सरई जंगल आम जगह पर कुछ व्यक्ति रुपये पैसे का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर दबिश देकर आरोपियों की घेराबंदी कर कुल 06 आरोपियों कों मौक़े से जुआ खेलते पकड़ा गया।आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम रवि घासी उम्र 30 वर्ष निवासी झेराडीह लुन्ड्रा, जयप्रताप सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी लुन्ड्रा ,विष्णु गिरी उम्र 35 वर्ष निवासी दोरना लुन्ड्रा, शिवकुमार उम्र 40 वर्ष निवासी लुन्ड्रा, कृष्णा सोनी उम्र 60 वर्ष निवासी करेसर थाना लुन्ड्रा, आलय त्रिपाठी उम्र 33 वर्ष निवासी बतौली का होना बताये आरोपियों के कब्जे से कुल 23000/- रुपये नगद एवं ताश का 52 पत्ता जप्त किया गया हैं।आरोपियों का कृत्य सदर धारा का होना पाये जाने से थाना लुन्ड्रा मे धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों कों गिरफ्तार कर मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लुन्ड्रा उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, सहायक उप निरीक्षक शिवचरण साहू, आरक्षक दीपक पाण्डेय, बालकेश्वर सिंह, हेमंत लकड़ा, अनिल बड़ा शामिल रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space