नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7000619700 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , चतुर्थ राज्य स्तरीय एकलव्य आदर्श विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 का हुआ शानदार शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए बेहतर प्रदर्शन की दीं शुभकामनाएं….दो दिवसीय प्रतियोगिता में चार जोन के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा, विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में राज्य का करेंगे प्रतिनिधित्व – अम्बिकावाणी

अम्बिकावाणी

Latest Online Breaking News

चतुर्थ राज्य स्तरीय एकलव्य आदर्श विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 का हुआ शानदार शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए बेहतर प्रदर्शन की दीं शुभकामनाएं….दो दिवसीय प्रतियोगिता में चार जोन के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा, विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में राज्य का करेंगे प्रतिनिधित्व

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

अम्बिकापुर / जिले में दो दिवसीय चतुर्थ राज्य स्तरीय एकलव्य आदर्श विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 की भव्य शुरूआत बुधवार को अम्बिकापुर के स्थानीय पीजी कॉलेज ग्राउंड में हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल ने विधिवत ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की। इस अवसर पर विधायक अम्बिकापुर श्री राजेश अग्रवाल, विधायक लुण्ड्रा श्री प्रबोध मिंज, विधायक सीतापुर श्री रामकुमार टोप्पो, विधायक बैकुंठपुर श्री भैयालाल राजवाड़े, पूर्व सांसद श्री कमलभान सिंह, राज्य स्तरीय एकलव्य आदर्श विद्यालय संचालन समिति के सचिव श्री नरेन्द्र दुग्गा, कलेक्टर श्री विलास भोसकर, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

उद्घाटन समारोह में संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सरगुजा हमारे राज्य का मुकुट है और आज सरगुजा में इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सरगुजा आदिवासी बहुल क्षेत्र है जिसे सजाने-संवारने  में भी जनजातीय समुदाय का महत्वपूर्ण योगदान है। वहीं शासन द्वारा सरगुजा और बस्तर क्षेत्र में समन्वय कर राज्य को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।
केंद्र एवं राज्य सरकार लगातार जनजातीय वर्ग के लिए काम कर रही है, इसी दिशा में आदिवासी छात्र-छात्राओं के कल्याण के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए प्रतिबद्धता दर्शाते हुए भवन विहीन सभी स्कूलों के लिए निर्माण की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों सरगुजा संभाग को हवाई रूट से जोड़ने एयरपोर्ट की शुरुआत की गई और इसी कड़ी में दिसंबर माह में सरगुजा से नियमित उड़ान सेवा शुरू होने की संभावना है। शासन द्वारा किसानों के हित में प्रति एकड़ 21 क्विंटल और 3100 रुपए में धान खरीदी की जा रही है। तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5500 रुपए पारिश्रमिक भुगतान दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरगुजा में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु मेडिकल कॉलेज भवन के शेष निर्माण हेतु 109 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में स्वीकृत मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल निर्माण भी जल्द शुरू होगा। प्रदेश के विकास और खुशहाली के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय प्रतिबद्ध हैं। हम सब मिलकर अपने प्रदेश को संवारने का कार्य करें। उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि यह अवसर जीवन में एक ही बार आता है, पढ़ाई करने का अवसर एक ही बार मिलता है, ये स्कूली जीवन स्वर्णिम समय है, हमें विभिन्न विधाओं को सीखने का अवसर मिलता है। इस प्रतियोगिता में जो चयनित होंगे, उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। खेलकूद से बेहतर स्वास्थ्य के साथ ही करियर भी बनाया जा सकता है। उन्होंने  प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी अच्छे से खेलें, पढ़े और छत्तीसगढ़ को आगे ले जाने में अपना योगदान दें।

विधायक अंबिकापुर श्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि यह हमारे लिए बेहद खुशी की बात है कि राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन सरगुजा में किया जा रहा है। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अभी यहां अपना पूरा ध्यान खेल में लगाएं। यह दो दिन का अवसर बेहतर प्रदर्शन करने का है, इसके बाद राष्ट्रीय स्तर में खेलने का मौका मिलेगा। बच्चों के लिए पढ़ाई और सर्वांगीण विकास के लिए एकलव्य विद्यालय महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
राज्य स्तरीय एकलव्य आदर्श विद्यालय संचालन समिति के सचिव श्री नरेन्द्र दुग्गा ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आज यहां राज्य स्तरीय चतुर्थ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति के संयुक्त तत्वावधान में हो रही है। शासन द्वारा जनजातीय बच्चों के विकास के लिए एकलव्य स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के आदिवासी बच्चों के समग्र विकास के लिए शासन द्वारा यह प्रयास किया गया है। यह राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता बच्चों के विकास में सहयोगी होगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 75 एकलव्य स्कूलों के छात्र शामिल हो रहे हैं। उन्होंने सभी खिलाडियों को बेहतर प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दीं।

खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने शपथ ली-

इस अवसर पर प्रदेश के चार जोन से आए खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। अतिथियों ने मार्च पास्ट की सलामी ली और परंपरानुसार खेल ध्वजारोहण क़िया। मुख्य अतिथि श्री जायसवाल द्वारा प्रतियोगिता के विधिवत शुभारंभ की घोषणा की गई। खिलाड़ियों द्वारा प्रतियोगिता में निर्धारित नियमों एवं विधियों का निष्ठापूर्वक पालन करते हुए खेल तथा देश के गौरव के लिए सच्ची खेल भावना के साथ भाग लेने शपथ ली गई।

21 खेलों में विभिन्न जोन से आए 1100 से अधिक प्रतिभागी लेंगे हिस्सा-

राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता के दो दिवसीय आयोजन में 21 खेल होंगे जिसमें चार जोन सरगुजा, बस्तर, मध्य-1 कोरबा और मध्य-2 राजनांदगांव 1100 से ज्यादा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। खिलाड़ियों के साथ 152 प्रभारी शिक्षक भी रहेंगे।
सुविधानुसार विभिन्न खेलों के लिए अलग-अलग स्थान चयनित किया गया है जिसमें स्थानीय पी.जी. कॉलेज ग्राउंड में एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी, तीरंदाजी, हैंडबॉल तथा पी.जी. कॉलेज ग्राउंड के हॉकी स्टेडियम में हॉकी, ताइक्वांडो हॉल में ताइक्वांडो एवं मुक्केबाजी होगा। इसी तरह गांधी स्टेडियम में बास्केटबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल तथा गांधी स्टेडियम के खेल स्टेडियम हॉल में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कुश्ती, जूडो एवं शतरंज हॉल में शतरंज के साथ ही जिम हॉल में भारोत्तोलन का प्रदर्शन होगा। वहीं चौपाटी स्थित बैडमिंटन हॉल में योगा एवं जिम्नास्टिक तथा गांधीनगर तरणताल में तैराकी प्रतियोगिता आयोजित होगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

You May Have Missed