नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7000619700 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , परसापारा व पसता में आग लगने से धान व पैरा सहित जला ट्रेक्टर व थ्रेसर मशीन – अम्बिकावाणी

अम्बिकावाणी

Latest Online Breaking News

परसापारा व पसता में आग लगने से धान व पैरा सहित जला ट्रेक्टर व थ्रेसर मशीन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

0 शार्ट सर्किट बनी आग की वजह
0 दमकल वाहन की मदद से आग पर पाया गया काबू

सूरजपुर। सोमवार की दोपहर में ग्राम पस्ता में धान मिसाई के वक्त थ्रेसर मशीन से निकली चिंगारी से पैरावट में आग लग गई जिसने थ्रेसर मशीन ट्रेक्टर के इंजन को अपनी चपेट में ले लिया। आगजनी की इस घटना में जहां करीब 10 हजार का पैरा व धान जलकर खाक हो गया वहीं  ट्रेक्टर के इंजन व थ्रेसर मशीन को भी नुकसान हुआ है। मौके पर मौजूद लोगों के आग बुझाने के उपक्रम व मौके पर जिला मुख्यालय सूरजपुर से पहुंची दमकल वाहन की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। जिससे समीप रखे बड़े पैमाने पर धान व मकान को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। बताया गया है कि रामानुजनगर क्षेत्र के ग्राम पस्ता में सोमवार की दोपहर को कृषक विश्वनाथ सिंह अपने खलिहान में थ्रेसर मशीन की मद्दत से धान मिसाई करा रहा था। इस दौरान थ्रेसर मशीन में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने मिसाई किये गए पैरा व धान को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद लोग आग बुझाने का उपक्रम किये मगर आग पर काबू पाने में सफल नहीं हो सके। आग ने थ्रेसर मशीन व उससे लगें ट्रेक्टर के इंजन को भी अपनी चपेट में ले लिया। किसान विश्वनाथ सिंह ने आगजनी की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। जहां से  जिला अग्निशमन अधिकारी संजय गुप्ता को जानकारी दी गई। श्री गुप्ता ने तत्काल टर्न आउट आगजनी घटना स्थल के लिए रवाना किया।  मौके पर पहुंची दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया। आगजनी की घटना से जहां किसान का करीब 10 हजार रुपये का धान व पैरा जलकर खाक हो गया वहीं ट्रेक्टर का इंजन व थ्रेसर मशीन को भी नुकसान हुआ है। समय रहते दमकल वाहन पहुंचे के कारण समीप रखे बड़े पैमाने पर किसान के धान व मकान को आग से बचा लिया गया। आग की इस घटना पर काबू पाने में दमकलकर्मी संतोष शर्मा, बिकुलराम, सुखल सिंह सहित अन्य सदस्य सक्रिय रहे। वहीं बीते रविवार की रात समीपस्थ ग्राम परसापारा के लक्ष्मण राजवाड़े के पैरावट में अवैध हुकिंग से हुए शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी। सूचना पर यहां भी दमकल वाहन ने पहुंचकर आग पर काबू पाया और आसपास आग फैलने से रोका जा सका।इस घटना में  किसान के पैरावट में रखा करीब 10 हजार रुपये का पैरा जलकर खाक हो गया।  इन दिनों किसान कम समय व लागत मे धान मिसाई के लिए बड़े पैमाने पर थ्रेसर मशीन का उपयोग कर रहे है। थ्रेसर मशीन मालिक भी अपनी कमाई के लिए रात दिन धान मिसाई कार्य मे लगे हुए है। जिसके कारण थ्रेसर मशीन की समय पर सर्विसिंग नहीं करा रहे है। क्षमता से ज्यादा लगातार थ्रेसर मशीन के उपयोग से इसमें घर्षण के कारण शार्ट सर्किट ही रहा है और जिससे निकली चिंगारी आगजनी का कारण बन रही है जिससे किसान के मेहनत की कमाई आग में जलकर खाक हो रही है। हालफिलहाल में हुई खलिहान में आग लगने की घटनाओं में ज्यादातर थ्रेसर से धान मिसाई के वक्त हुई है। जिससे किसानों को काफी नुकसान भी हुआ है। वहीं गांव में लगें विधुत सर्विस वायर नीचे होने एवं अवैध हुकिंग के कारण कई बार सूचना पर तत्काल मौके पर रवाना की गई दमकल वाहन नीचे झूल रहे तारो को हटा हटा कर मौके पर बड़ी मुश्किल से पहुंच पाती है वहीं कई बार तो इन झूलते तरंगित तारो कारण वाहन घटना स्थल तक भी नहीं पहुंच पाती है। मार्ग पर झूलते तार दमकल कर्मियों के लिए परेशानी का सबब बन जाते है तो वहीं किसान को भी नुकसान उठाना पड़ता है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

You May Have Missed