छत्तीसगढ़ शासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर केंद्रीय जेल में संगोष्ठी का हुआ आयोजन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अम्बिकापुर / छत्तीसगढ़ शासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर “सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल“ को दृष्टिगत रखते हुए केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर में शनिवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका शीर्षक “एक प्रयास स्वावलंबन एवं आत्मनिर्भरता की ओर“ रहा। इस अवसर पर सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया एवं आरसेटी अधिकारी अम्बिकापुर श्री श्याम सुन्दर गुप्ता, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया से श्री विरेन्द्र अम्बष्ट, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया आरसेटी मास्टर ट्रेनर कुमारी तमन्ना निशा उपस्थित रहे। मास्टर ट्रेनर द्वारा जेल में निरूद्ध बंदियों को दिये जाने वाले बैंक ऋण से संबंधित विस्तृत जानकारी जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, अटल पेंशन योजना, खादी ग्रामोद्योग योजना आदि योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जेल अधीक्षक श्री योगेश सिंह क्षत्री द्वारा बताया गया कि इस जानकारी से लाभ प्राप्त कर बंदीगण रिहाई पश्चात् अपनी आजीविका व जीवकोपार्जन को प्राप्त करने में सहायक होंगे और अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर समाज में पुनः स्थापित होकर अपनी नैतिक भूमिका निभा सकेंगे। कार्यक्रम में उप जेल अधीक्षक श्री आर.आर. मातलाम, सहायक जेल अधीक्षक श्री ए.के. बाजपेयी, सहायक जेल अधीक्षक श्री संजय कुमार खैरवार सहित समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space