सरगुजा बिग ब्रेकिंग …..जिंदा मुर्गा को निगलने की कोशिश में 35 साल के युवक की मौत…..पोस्टमार्टम के दौरान युवक के गले में फंसा मिला मुर्गा.
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अम्बिकापुर। जिंदा मुर्गा निगलने की कोशिश में 35 साल के एक युवक की मौत हो गई।पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टर उसे वक्त हैरान रह गए जब युवक के गले में फंसे हुए मुर्गे को देखा।
घटना सरगुजा जिले के दरिमा इलाके के छिंदकालो गांव की है ।परिजनों ने जब युवक आनंद यादव को अस्पताल में लाया तब बताया था की गिरने से युवक की मौत हुई है।
इस अजीबोगरीब मामले को लेकर डॉक्टर ने कहा कि आज तक उन्होंने 15 हजार पोस्टमार्टम किया लेकिन ऐसी मौत नहीं देखी.मुर्गा के गले में फंसनें की वजह से सांस रुकी और मौत हुई. इस पूरे मामले में
मुर्गा निगलने को जादू टोना से जोड़कर देखा जा रहा। बताया जा रहा है कि मृतक युवक निसंतान था।
बाप बनने के लिए ऐसी हरकत करने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space