नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7000619700 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , खाद्य राजस्व डीएमओ और मंडी विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा की गई कार्यवाही, राइस मिल सील – अम्बिकावाणी

अम्बिकावाणी

Latest Online Breaking News

खाद्य राजस्व डीएमओ और मंडी विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा की गई कार्यवाही, राइस मिल सील

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

अंबिकापुर / खाद्य, राजस्व, डी.एम.ओ., मंडी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा रविवार को जय अंबे राइस मिल एवं जय अंबे एग्रोटेक, कांतिप्रकाशपुर में मिल की जांच की गई। उक्त जानकारी देते हुए जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि दोनों मिल एक ही परिसर में हैं, जांच के समय मिल के लीडर राजीव गांधी मस्जिद पर उपस्थित हो रहे हैं। दोनों मिलों का भौतिक भंडार उपलब्ध कराया गया, जिसमें धान का स्टॉक लगभग 43,643 बोरी यीज़ 17457.20 रियल और चावल अरवा 590.50 वैलिड, राइस उसना 2611.50 मिनाल कंपनी उपलब्ध थी।
उन्होंने बताया कि कस्टम मिलिंग 2023-24 का जय अम्बे राइस मिल में 21,550 और जय अम्बे एग्रोटेक में 21,550 चावल जमा करना शेष है। मिलिंग प्रक्रिया के दौरान मशीन की जांच बंद कर दी गई। भौतिक सत्यापन में उपलब्ध स्टॉक एवं चावल जमा की मात्रा में अंतर पाया गया। जिस कारण से एसोसिएट पंचगणों के पास उपलब्ध धान 43,643 बोरी लगभग मात्रा 17457.20 कच्चे एवं चावल अरवा लगभग 590.50 नारियल, चावल उसना 2611.50 चिप्स, दोनों मिल का स्टॉक मिलाकर जप्ती की कमाई करते हुए मिल को बाजार में उतारा गया सील कर दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि जांच के दौरान उठाए गए धान के भौतिक सत्यापन के अनुसार 1,05,230 नाग धान बोरा कम पाया गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

You May Have Missed