हर घर जल ग्राम हर्रामार के 354 परिवारों को मिला नल कनेक्शन अब पानी के लिए ना तो लंबी दूरी तय करनी पड़ती है और ना इंतजार, गांव की महिलाओं की मुश्किलें हुई दूर
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अम्बिकापुर / सरगुजा जिले के विकासखण्ड मैनपाट का हर्रामार ग्राम आज हर घर जल ग्राम घोषित है। ग्राम में कुल 354 घर है, आज सभी घरों में जल जीवन मिशन के एकल ग्राम योजना के तहत नल कनेक्शन दिया गया है। जिससे ग्रामीणों की पेयजल संबंधित समस्या पूरी तरह समाप्त हो गई है, घर में ही पर्याप्त पानी मिलने से सारे ग्रामवासी बहुत खुश हैं। घरों तक नल से प्रतिदिन 55 लीटर शुद्ध पेयजल पहुंच रहा है। गांव के लोग अब जल संरक्षण हेतु भी जागरूक हो गए हैं।
पेयजल की समस्या अब हुई दूर, पर्याप्त पानी मिलने से ग्रामीणों के जीवन में आया बदलाव-
ग्राम हर्रामार के ग्रामीण बताते हैं कि गांव में पहले पेयजल व्यवस्था हेतु मात्र 23 हैण्डपम्प स्थापित था। पूर्व में ग्रामीण सार्वजनिक नल से पानी लिया करते थे, पानी के लिए सुबह से घण्टों लाइन लगाना पड़ता था और गर्मियों में तो भू जल स्तर कम होने की वजह से हमें दूर कुएं का पानी लेने जाना पड़ता था। सबसे अधिक समस्या गांव की महिलाओं को होती थी। लेकिन आज गांव के हर घर में नल कनेक्शन लगा हुआ है और पानी की सारी समस्या खत्म हो गई है। पर्याप्त पानी मिलने से ग्रामीणों के जीवन में भी बदलाव आया है। ग्रामवासियों ने इस हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का धन्यवाद ज्ञापित किया।
गांव की निर्मला ने बताया कि पहले जब हमारे घर नल कनेक्शन नहीं था तो हम महिलाओं का ज्यादातर समय पानी की व्यवस्था करने में ही निकल जाता था। इसलिए अपने लिए समय निकालना मुश्किल हो गया था, अब हमारी यह समस्या भी खत्म हुई है और परिवार के देखभाल के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है। साथ ही गंदे पानी के उपयोग से होने वाली स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या भी दूर हो गई है।
जल बहिनियों द्वारा नियमित की जा रही है जांच-
जल गुणवत्ता हेतु जल बहिनी गांव की ही श्रीमति सुखमनी, श्रीमति कौशल्या, श्रीमति निर्मला एक्का, श्रीमति मंजू बाई, मालती द्वारा गांव में समय-समय पर सभी स्त्रोतों का जल परीक्षण एफ.टी.के. कीट के माध्यम से किया जाता है, ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिलता रहे।
वीडब्लूएससी समिति का किया गया है गठन-
हर्रामार ग्राम के सरपंच की अध्यक्षता में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया गया है। समिति में कुल 10 सदस्य है जिसमें 50 प्रतिशत महिलाएं हैं, समिति का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार द्वारा प्रदत्त जल जीवन मिशन योजना का सुचारू रूप से संचालन करना है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space