अंबिकापुर/ शहर में पशु चोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो में आए चोर सड़क किनारे बैठी गाय को रात के अंधेरे में उठाकर ले गए।
पूरी घटना आसपास लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके बाद शहर में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। वारदात गांधीनगर थाना क्षेत्र के गांधीचौक इलाके की है, जहां चोर लोगों ने सड़क किनारे बैठी गाय को पहले रस्सी से बांधा। इसके बाद दो लोग मिलकर गाय को घसीटते हुए स्कॉर्पियो वाहन में डालते हुए दिखाई दे रहे हैं।
घटना के फुटेज सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोगों का कहना है कि ऐसी घटना पहली बार देखने को मिली है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इलाके के निवासियों में दहशत का माहौल है और लोग पशुओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। हालांकि, आश्चर्य की बात यह है कि अब तक इस मामले में किसी भी व्यक्ति ने गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस अब सीसी फुटेज के आधार पर वाहन और आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है।










