Written by
Bureau Report
बतौली/सरगुजा। ग्राम करदना में शुक्रवार सुबह झूलते हुए बिजली तार की चपेट में आने से 28 वर्षीय इस्माइल तिग्गा की मौके पर ही मौत हो गई। युवक सुबह शौचालय की ओर जा रहा था, तभी कटे हुए तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गया। घटना के कुछ ही देर बाद मृतक के पिता भी अंधेरे में बेटे के शव से टकरा गए, जिससे उन्हें भी तेज करंट का
झटका लगा, हालांकि वे बाल–बाल बच गए। मृतक इस्माइल हाल ही में पिता बना था और घर में नवजात के आने की खुशी अभी बनी ही थी कि यह दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की जांच जारी है।










