Written by
Bureau Report
अम्बिकापुर/ नगर के महामाया रोड निवासी व प्रतिष्ठित व्यवसायी सरदार सुरेंद्र सिंह छाबड़ा
का आज 7 दिसंबर को दुखद निधन हो गया।
स्व सरदार सुरेंद्र सिंह छाबड़ा के पार्थिव देह का अंतिम संस्कार अम्बिकापुर प्रतापपुर रोड स्थित सिख समाज के मुक्ति धाम में 8 दिसंबर को स्नेहीजनों की उपस्थिति में किया जायेगा। अन्तिम यात्रा महामाया रोड निवास अम्बिकापुर से सुबह 11 am बजे शुरू होगी।सरदार सुरेंद्र सिंह छाबड़ा…जगदीप सिंह छाबड़ा रिंकू हॉटल एवलोन इन) के संचालक व संदीप सिंह छाबड़ा के पिता थे. इसके साथ डॉ संजय सिंह, व नरेंद्र सिंह टुटेजा, (नीटू जी) के ससुर थे.










