Written by
Bureau Report
बिश्रामपुर। जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम जमदेई में ट्रिपल मर्डर के आरोपी 52 वर्षीय रामजतन पनिका की बीती रात अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से
हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी अभिषेक पैकरा,जयनगर पुलिस एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है।
हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी अभिषेक पैकरा,जयनगर पुलिस एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है।मृतक रामजतन पनिका (पिता पीतांबर पनिका), निवासी खालपारा, जमदेई, करीब आठ वर्ष पूर्व अपनी मां, पत्नी और बच्चे की हत्या के मामले में जेल में निरुद्ध रहा और करीब एक वर्ष पूर्व रिहा हुआ था। बताया गया कि वह घटना के समय घर पर अकेला था। पुलिस ने घर के बाहर बरामदे से खून से सना शव बरामद कर पंचनामा कार्रवाई की है।मृतक के शीर में धारदार हथियार से हमला किए जाने की बात सामने आई है।
हत्या के कारणों को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। प्रारंभिक तौर पर जमीन विवाद की आशंका जताई जा रही है।

विवादित जमीन पर निर्माण का मामला आया सामने स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक अपने घर के समीप वर्तमान में पक्के मकान का निर्माण करा रहा था। अपुष्ट सूत्रों का कहना है कि जिस भूमि पर निर्माण किया जा रहा था, उसे वह पहले बेच चुका था, बावजूद इसके कब्जा नहीं छोड़ते हुए उसी भूमि में निर्माण कार्य कराया जा रहा था।
जांच के दौरान डॉग स्क्वायड मृतक के घर के आसपास घूमने के बाद कुछ दूरी पर स्थित कॉलरी कर्मी नवल दास के घर तक पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने संदेही नवल दास को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जयनगर पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है।










