00 सवालों के घेरे में वन अमला,शिकार की आशंका
00 कई जगह चोट के निशान से बढ़ा सन्देह
सूरजपुर,प्रतापपुर। जिले के घुई वन परिक्षेत्र में बाघ का शव मिलने से वन महकमे में हड़कम्प मच गया है।वन विभाग शव बरामद कर जांच पड़ताल में जुटा है।
भैसामुंडा सर्किल के रेवटी क्षेत्र में यह शव मिला है। जंगल में मिले बाघ के शव पर चोट के स्पष्ट निशान पाए गए हैं, जबकि एक नाखून के गायब होने से शिकार या तस्करी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
घटनास्थल से लोहे का एक हथियार भी बरामद किया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बाघ की मौत लगभग तीन से चार दिन पूर्व हो चुकी थी, लेकिन इतने समय तक शव का जंगल में पड़ा रहना वन विभाग की गश्त और निगरानी
व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है।नियमित गश्त, कैमरा ट्रैप और निगरानी दल की प्रभावशीलता को लेकर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जंगल क्षेत्र में वन अमले की उपस्थिति सीमित रहती है, जिससे असामाजिक तत्वों को गतिविधियों का अवसर मिल जाता है।घटना की सूचना मिलते ही बलरामपुर और सूरजपुर वन मंडल के वरिष्ठ अधिकारी एवं संयुक्त टीम मौके पर पहुंची हुई है। बाघ के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। वन विभाग का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। साथ ही पूरे क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
00 सघनता से की जा रही जांच
बाघ की मौत की सूचना के बाद पूरी टीम सक्रिय है।मौत कैसे हुई यह तो पीएम रिपोट से ही पता चलेगा लेकिन साक्ष्य जुटाने के लिए डॉग स्क्वायड की मदद ली जाएगी।डॉक्टर व अधिकारियों की टीम की मौजूदगी में पीएम की कार्रवाई पूरी की जाएगी।
डी आर साहू
डीएफओ,सूरजपुर










