अम्बिकापुर / महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत शासन के निर्देशानुसार युक्तधारा पोर्टल पर ज़ीआईएस आधारित ग्राम पंचायत प्लान की एंट्री की जा रही है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय अग्रवाल के निर्देशन में वित्तीय वर्ष 2026- 27 के लिए जिले के सभी ग्राम पंचायत की कार्य योजना युक्त धारा पोर्टल के माध्यम से तैयार कर ली गई है। उन्होंने बताया कि युक्त धारा पोर्टल के तहत रिमोट सेंसिंग और जीआईएस तकनीक का उपयोग कर पोर्टल के जरिए 439 ग्राम पंचायत की 13 हजार से अधिक कार्यों की व्यापक कार्य योजना बनाई गई है। जिसमें मनरेगा अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में तकनीकी सहायक और रोजगार सहायक द्वारा जीओडब्लू और नॉन
जीओडब्लू कार्यों का चिन्हांकन किया गया है। जिसके तहत सभी ग्राम पंचायत का जीआईएस आधारित प्लान तैयार कर युक्तधारा पोर्टल पर अपलोड किया गया है। युक्तधारा पोर्टल के संबंध में सभी जनपद पंचायत के तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक, सचिवों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। प्रशिक्षण में कार्य योजना के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि वर्ष 2026-27 के लेबर बजट का 2 अक्टूबर की ग्राम सभा में अनुमोदन भी लिया गया है अगले वित्तीय वर्ष में इन्हीं चिन्हांकित कार्यों में से कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि युक्तधारा के पोर्टल के सफल क्रियान्वयन से मनरेगा में डिजीटल पारदर्शिता और जवाबदेही को नई मजबूती मिलेगी, जिससे ग्रामीण विकास को नयी दिशा मिलने की उम्मीद है।










