अवैध अंग्रेजी शराब बिक्री करते एक आरोपी गिरफ्तार, किराना दूकान की आड़ में अंग्रेजी शराब एवं बियर बेचने का करता था काम….
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बसंतपुर।
बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना पुलिस ने ग्राम स्याही के किराना दुकान में अवैध अंग्रेजी शराब एवं बियर की बिक्री करते एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीधक चंद्रेश सिंह ठाकुर एवं एसडीओपी वाड्रफनगर अभिषेक झा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसंतपुर बाजी लाल सिंह के मार्गदर्शन में बसन्तपुर पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की ग्राम स्याही निवासी तारा चंद कुशवाहा द्वारा अपने कम्प्युटर किराना दूकान में अंग्रेजी शराब एवं बियर रख कर बिक्री कर रहा है। मुखवीर के बताए अनुसार पुलिस ताराचंद कुशवाहा के कम्प्युटर किराना दूकान पहुंची तो एक व्यक्ति दुकान के काउण्टर मे बैठा मिला पूछने पर अपना नाम तारा चंद कुशवाहा पिता शिवनंदन कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी स्याही थाना बसंतपुर बताया। पुलिस के द्वारा कम्प्यूटर किराना दूकान का तलाशी लेने पर दूकान के काउंटर के नीचे दो खाखी रंग के काटुन व एक कपड़े के धान बीज के झोला के अंदर मैकडावल नंबर 01 लिखा हुआ 180 एमएल का रेपर लगा कुल 30 नग, कीमती 6600 रूपये, अंग्रेजी गोवा विस्की 180 एमएल कुल 25 नग, हार्वड 5000 बोल्ड स्टॉग वियर 500 एम.एल. कुल 24 नग 12 लीटर कुल अंग्रेजी शराब 9.900 लीटर किमती 12,230 एवं नगदी विक्री रकम 1150 रुपये जप्त कर कार्यवाही की गई। आरोपी ताराचंद कुशवाहा पिता शिवनंदन कुशवाहा के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।इस कार्यवाही में उप निरीक्षक विजय दुबे, प्रधान आरक्षक मनोज लकड़ा, आरक्षक अंकित जायसवाल, संतोष गुप्ता शामिल रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space