नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7000619700 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , पीएम जनमन योजना के तहत पीवीटीजी बसाहटों में घर घर जाकर अधिकारी कर रहे सघन सर्वे, पहाड़ी कोरवा परिवारों ने उत्साह से किया स्वागत – अम्बिकावाणी

अम्बिकावाणी

Latest Online Breaking News

पीएम जनमन योजना के तहत पीवीटीजी बसाहटों में घर घर जाकर अधिकारी कर रहे सघन सर्वे, पहाड़ी कोरवा परिवारों ने उत्साह से किया स्वागत

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
10 से ज्यादा योजनाओं का लाभ लेकर पीवीटीजी समुदाय जुड़ेंगे मुख्यधारा से

अम्बिकापुर / प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय योजना( पीएम-जनमन) के जिले में बेहतर क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री कुंदन कुमार द्वारा जिले के पीवीटीजी समुदाय अंतर्गत पहाड़ी कोरवा परिवारों का सर्वे और वंचितों को योजनाओं से जोड़ने की कार्ययोजना मिशन मोड में जारी है। कार्ययोजना अनुसार सर्वप्रथम पीवीटीजी बसाहटों में जिला प्रशासन की टीम डोर टू डोर सर्वे के माध्यम से वंचितों को शत-प्रतिशत योजनाओं का लाभ दिलाने प्रयास कर रही है। जिले में 126 ग्रामों में ऐसे कुल 174 बसाहटें हैं, जहां विशेष पिछड़ी जनजाति के लोग निवासरत है। इन बसाहटों में पीवीटीजी परिवारों की संख्या 2918 है, जिनमें कुल 13129 सदस्य निवास करते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पीएम जनमन योजना इन सभी लोगों के समाजिक और आर्थिक विकास का आधार बनेगी।

जब सर्वे टीम पहुंची ग्राम तो ग्रामवासियों में योजनाओं के माध्यम से विकास की मुख्यधारा से जुड़ने दिखा उत्साह-

सर्वे के दौरान जब विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारी योजनाओं का लाभ दिलाने लोगों के घर पहुंचे तो इस तरह की सुविधा से उत्साहित होकर उन्होंने विकास की मुख्यधारा में जुड़ने उत्साहपूर्वक संवाद किया। टीम द्वारा सबसे पहले लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई तथा योजनाओं से वंचितों की जानकारी एकत्रित कर आवश्यक कार्यवाही की शुरुआत की गई।
मानिकप्रकाशपुर पहाड़ी कोरवापारा के दिलसाय ने बताया कि जिले के अधिकारी पीएम-जनमन योजना का सर्वे करने के लिए मेरे घर आए थे। मेरा बीमा नहीं हो पाया था, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आज मेरा फॉर्म भरवाया गया है, इस योजना से किसी भी प्रकार का दुर्घटना हो जाने पर मेरे परिवार को सहायता राशि मिलेगी। हम सब गांव के लोग बहुत खुश हैं कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी द्वारा हम विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए पीएमजनमन योजना लाए हैं, इसके मैं उनका बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं। गांव की ही रजमन बताती हैं कि जब सर्वे टीम हमारे गांव आयी तो हम सब बहुत खुश हुए, उन्होंने बताया कि किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए बैंक खाता होना बहुत ज़रूरी है, तब मैंने खाता खुलवाने आवश्यक दस्तावेज दिए और अब प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत मेरा बैंक खाता खुलेगा, जिससे मुझे लाभ होगा। रजमन ने खुश होकर प्रधानमंत्री श्री मोदी को धन्यवाद दिया।

9 केन्द्रीय मंत्रालयों के माध्यम से 11 महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन पर दिया जा रहा जोर-

बता दें कलेक्टर श्री कुंदन के निर्देशानुसार योजना के अंतर्गत उपरोक्त उद्देश्यों को पूरा करने के लिए 9 केन्द्रीय मंत्रालयों के माध्यम से 11 महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत विभिन्न विभागों के समन्वय से पेयजल, आवास, सड़क, मोबाईल मेडिकल यूनिट, छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण, वनधन केंद्र की स्थापना, इंटरनेट एवं मोबाईल सर्विस की उपलब्धता तथा आजीविका संवर्धन के लिए कौशल विकास सहित महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाएगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

You May Have Missed