मैनपाट में जुटने लगी सैलानियों की भीड़, होटल व रिसॉर्ट सब फुल
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सैलानियों की भीड़ बढऩे के कारण जगह-जगह तंबू भी लग रहे
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले सरगुजा के मैनपाट में वर्ष 2023 की विदाई और नए साल के स्वागत के लिए पर्यटकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। होटल, रिसॉर्ट फुल चल रहे हैं। एडवांस बुकिंग चल रही है। वहीं सैलानियों की भीड़ बढऩे के कारण जगह-जगह तंबू भी लग रहे हैं।
वहीं यहां विभिन्न एडवेंचर गेम्स भी पर्यटकों को खूब लुभा रहे है। यहां की ठंडी वादियां और तिब्बती शरणार्थियों के कैंप, बौद्ध मंदिर सहित कई पर्यटन स्थल लोगों को लुभा रहे हैं। टाइगर प्वाइंट, मछली प्वाइंट, दलदली, उल्टा पानी सहित अन्य रमणीय स्थलों में सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है।
वर्ष 2023 के विदाई को मात्र 1 दिन शेष हैं। लोग नए साल के स्वागत में जुट गए हैं। लोग इसे अपनी-अपनी तरह से एंजॉय करने का प्लान बना रहे हैं। कोई पिकनिक स्पॉट जाने की सोच रहा है तो कोई पार्क व मंदिर जाने का। छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले सरगुजा के मैनपाट के अलावा, घाघी, बिश्रामपुर के केनापारा पर्यटन स्थल, कोरिया जिले में अमृतधारा, बलरामपुर जिले के पलटन घाट, पवई फॉल आदि कई स्पॉट्स है। चारों ओर पहाडिय़ों व वनों से घिरे पवई फॉल में करीब 100 फीट की ऊंचाई से झरना गिरता है।
यहां सालभर लोग पिकनिक मनाने आते हैं। हालांकि दिसंबर के अंतिम सप्ताह व न्यू ईयर पर पूरे महीने यहां लोगों की काफी भीड़ उमड़ती है। परिवार के साथ लोग एंजॉय कर इस पल को लोग कैमरे में कैद करते हैं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space