मूक बधिर नाबालिग ने इशारे से खोला बड़ा राज….
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अम्बिकापुर ।सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत नाबालिग सम्बन्धी अपराधों मे संलिप्त आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे प्रार्थिया 21 जून कों थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया की लड़की पिड़िता जन्म से ही गूंगी और बहरी हैं, प्रार्थिया कुछ माह पूर्व अपनी लड़की कों गर्भवस्था मे देखकर पूछी तो पिड़िता इशारा मे बुधराम के घर की ओर इशारा की पिड़िता कों बुधराम के घर ले जाने पर पिड़िता द्वारा बुधराम के लड़के कौशल कों देखकर हाथ पकड़कर इशारा मे बताई कि आरोपी कौशल द्वारा 01 वर्ष पूर्व पिड़िता कों शादी करने का झांसा देकर जबरन अनाचार किया गया हैं, और घटना दिनांक के पश्चात भी अलग अलग जगहों पर पिड़िता के साथ जबरन अनाचार की घटना कारित की गई हैं, मामले मे प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना लखनपुर मे धारा 376 (2)(ढ) भा.द.वि. एवं पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले मे शामिल आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था। पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी कौशल की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम कौशल उम्र 24 वर्ष निवासी कोसगा थाना लखनपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर आरोपी कों न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं।सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह,सहायक उप निरीक्षक संदीप सिंह, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र जांगड़े, आरक्षक राकेश यादव, बन्दे केरकेट्टा शामिल रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space