महुआ शराब पकड़ने गई जिला एक्साइस की टीम द्वारा पैसे मांगने पर हुआ विवाद, भड़के स्थानीय लोग,कहा… एक ने 10 हजार दिए तो यह जायज… बाकी सभी नाजायज
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अम्बिकापुर। अवैध रूप से महुआ शराब बनाए जाने और उन पर कार्रवाई किए जाने को लेकर अक्सर पुलिस हो या आबकारी कई विवाद सामने आते रहे हैं। कार्रवाई के बदले पैसे की मांग जैसा आरोप भी कई बार सामने आ चुका है। कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। नगर के मठपारा का यह वीडियो बताया जा रहा है जहां जिला एक्साइस (आबकारी) की टीम कार्यवाही करने पहुंची थी। वहां उस वक्त लोग भड़क गए जब टीम ने कार्यवाही ना कर एक महिला से 10 हजार रुपए की मांग कर दी। लोगों ने टीम के वाहन को रुकवाया। और उक्त महिला को भी वहां बुलाकर सच्चाई जानी। महिला ने स्पष्ट रूप से कहा कि उससे पैसे लिए गए हैं। लोगों ने कहा कि किसने पैसे दिए तो यह जायज हो गई और जिन्होंने पैसे नहीं दिए वह सभी नाजायज। भड़के मोहल्ले वासियों ने कहा कि यह हमेशा से यहां हो रहा है। कार्रवाई करने टीम आती है और पैसे लेकर चली जाती है। विवाद के बाद आखिरकार टीम ने पैसे वापस किया। बताया जा रहा है कि यह घटना एक हफ्ते पूर्व की है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space