ब्रेकिंग न्यूज़… मोटरसाइकिल चोरी के मामले में डॉक्टर चौधरी गिरफ्तार
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अम्बिकापुर ।सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार धरपकड़ कर कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे
प्रार्थी अभिषेक माथुर निवासी केदारपुर मिशन चौक अम्बिकापुर द्वारा 24 जुलाई कों थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 23जुलाई
कों प्रार्थी अपने हौंडा स्कूटी वाहन क्रमांक सीजी/15/सी वाई / 2196 कों घर के बॉउंड्री में खड़ा किया था, प्रार्थी सुबह उठकर देखा तो प्रार्थी का हौंडा स्कूटी अपने खड़ा किये हुए स्थान पर नही थी, जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के दोपहिया वाहन कों चोरी कर ले गया हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया गया, इसी दौरान पुलिस टीम कों मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि पूर्व में थाना कोतवाली अंतर्गत चोरी के मामले में चालान हुआ आरोपी डॉक्टर चौधरी उर्फ़ बौरी घटनास्थल के आस पास घूम रहा था, सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले के संदेही कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो संदेही द्वारा अपना नाम डॉक्टर चौधरी उर्फ़ बौरी उम्र 19 वर्ष निवासी बरपारा रजपुरी खुर्द थाना कोतवाली अम्बिकापुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर होंडा स्कूटी वाहन चोरी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर चोरी किया गया 01 नग दोपहिया वाहन बरामद किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं,आरोपी पूर्व मे भी चोरी के प्रकरण में चालान हो चुका हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, महिला प्रधान आरक्षक अंजु एक्का, आरक्षक उमाशंकर साहू, अरविन्द उपाध्याय,विजय पैकरा शामिल रहे
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space