ब्रेकिंग…. पुलिस को देखकर झाड़ियों में छिपा रही थी बैग…. औरंगाबाद बिहार से भारी मात्रा में नशीली दवा लेकर पहुंची महिला ड्रग तस्कर गिरफ्तार….नशीली दवा श्रीनगर सूरजपुर क्षेत्र में खपाने लाई थी,10512 नग अवैध प्रतिबंधित नशीला टेबलेट एवं 400 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन जप्त
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अम्बिकापुर। सरगुजा पुलिस को नशे के विरुद्ध जारी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। ड्रग तस्कर महिला के कब्जे से 10512 नग अवैध प्रतिबंधित नशीला टेबलेट एवं 400 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन जप्त किया गया है।जप्त टैबलेट और इंजेक्शन की कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है।आरोपिया ने उक्त नशीला पदार्थ औरंगाबाद बिहार से लाकर श्रीनगर सूरजपुर ले जाकर स्थानीय स्तर पर बिक्री करने हेतु तस्करी करना किया गया स्वीकार किया है।
जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में शामिल संदेहियो/आरोपियों पर लगातार पैनी नजर रखकर ड्रग तस्करो पर सख़्ती से कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल द्वारा निर्देशित किया गया हैं। इसी क्रम मे आज थाना गांधीनगर पुलिस टीम कों पेट्रोलिंग दौरान मनेन्द्रगढ़ रोड़ अजिरमा बुधवारी बाजार के पास रोड़ किनारे एक महिला जो पीठ पर काले रंग का पिट्ठू बैग एवं पैर के पास एक बड़ा झोला में कोई समान रखी थी जो पुलिस पेट्रोलिंग वाहन को देखकर बड़ी तेजी से अपने कब्जे के झोला को लेकर वही मौजूद झाडी में छुपाने का प्रयास करने लगी। उक्त महिला की गतिविधि संदिग्ध होने से महिला पुलिस स्टाप की मदद से उक्त महिला का नाम पता पूछने पर महिला द्वारा अपना नाम गायत्री सिंह उर्फ सपना पति दिनेश सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी खालपारा थाना श्रीनगर जिला सूरजपुर हाल मुकाम पूरन कॉलोनी सुभाषनगर गांधीनगर होना बतायी। पुलिस टीम द्वारा महिला से झोला तथा बैग में रखे समान के विषय में पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नही देने पर महिला के कब्जे में रखे पिट्ठू बैग एवं झोला तलाशी लेने पर अलग अलग कार्टून मे 438 पत्ता नशीला टेबलेट एक पत्ते में 24 टेबलेट कुल 10512 नग अवैध प्रतिबंधित नशीला टेबलेट एवं महिला के पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर अलग अलग कार्टून डब्बो से कुल 400 नग नशीला इंजेक्शन जप्त किया गया है।
आरोपिया से उक्त प्रतिबंधित नशीला टेबलेट एवं प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन के सम्बन्ध मे वैध दस्तावेज की मांग की गई, जो आरोपिया द्वारा किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नही होना बताया हैं।आरोपिया से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपिया द्वारा उक्त प्रतिबंधित नशीले टेबलेट एवं इंजेक्शन औरंगाबाद बिहार से लाकर श्रीनगर सूरजपुर ले जाकर स्थानीय स्तर पर बिक्री करना बताया गया हैं, आरोपिया के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना गांधीनगर मे धारा 22 (सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत आरोपिया कों गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, महिला आरक्षक भोली राजवाड़े, त्रिलोचनी राजवाड़े आरक्षक अनिल सिंह, ऋषभ सिंह, उमाशंकर साहू, अतुल सिंह, अरविन्द उपाध्याय,इजहार अहमद, पंकज लकड़ा, सत्यम सिंह शामिल रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space