रिकार्ड तोड़ बारिश से खेतों के टूटे मेढ़…धान की फ़सल दबी…कई घर व दीवार धराशाई… बुजुर्गों ने कहा बीस वर्ष पहले भी इसी तरह भारी बारिश का नजारा था देखा… जाने सरगुजा में कहां के है ये हालात
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
धौरपुर / क्षेत्र मे भारी बारिश ने बीस साल का रिकार्ड तोड़ा है ।किसानो को भारी नुकसान पहुंचा है।जगह जगह खेतों के मेड टूट चुके हैं।
सुबह सात बजे से दस बजे तक मुसलाधार बारिश क़े वजह से सभी पुल पुलिया क़े ऊपर से पानी निकला। लगभग तीन घंटे तक कई गांव से संपर्क टुटा रहा।सबसे ज्यादा नुकसान किसानो को उठाना पड़ेगा। भारी बारिश एवं तेज बहाव जे कारण खेतोँ क़े मेड जगह जगह टूट गए हैं। मेड टूटने से नीचे क़े खेतोँ मे लगे धान क़े पौधे दब चुके हैं। वहीँ लगातार बारिश से टमाटर क़े फसल मे गलन हो रही हैं।बुजुर्गो ने बताया की लगभग बीस वर्ष पहले इस तरह भारी बारिश हुई थी। भारी बारिश से कई घर धरासाई हो गए कई क़े अहाता भी टूट चुके हैं। ग्राम कुदर मे नानकेसर पिता बाराती का घर कल भारी बारिश में गिर गया। बारिश में उस परिवार के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space