बेटी को बांध में डूबते देख बचाने कूदी मां, दोनों की मौत ….रेस्क्यू टीम ने बरामद किया शव
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अम्बिकापुर। बलरामपुर जिले में बांध में डूबने से मां-बेटी की मौत हो गई। बेटी को बांध में डूबते देख उसे बचाने के लिए मां बांध में कूद गई। वह भी बाहर निकल नहीं सकी और दोनों डूब गए। दोनों के शवों को शुक्रवार सुबह रेस्क्यू टीम ने बांध से निकाल लिया है। घटना पस्ता थानाक्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, पस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पुटसु निवासी सरिता यादव (18) अपनी मां उर्मिला यादव (40) के साथ गांव के बाहर बने बांध में नहाने एवं कपड़ा धोने के लिए गुरूवार दोपहर गई थी।
सरिता यादव नहाने के दौरान गहरे पानी में चली गई एवं डूबने लगी। उसे डूबता देखते हुए उर्मिला यादव भी बांध में उतर गई एवं बेटी को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी बाहर नहीं निकल सकी और डूब गई।
रेस्क्यू टीम ने बरामद किया दोनों का शव गोताखोरों ने निकाला। देर तक दोनों नहीं लौटे तो परिजन उन्हें खोजते हुए बांध तक पहुंचे, जहां उनके कपड़े बाहर पड़े थे। दोनों के डूब जाने की आशंका पर सूचना पस्ता पुलिस को दी गई। शाम होने के कारण रेस्क्यू अभियान नहीं चलाया जा सका।
घटना की सूचना पर पस्ता थाना प्रभारी विमलेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची एवं दोनों के शवों को निकाल लिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हादसे में एक ही परिवार के मां-बेटी की मौत से गांव में शोक है। ग्रामीणों ने बताया कि बांध कुछ स्थानों पर गहरा है। सरिता नहाते हुए गहरे पानी में चली गई और डूब गई
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space