बगड़ा के वार्ड क्रमांक 18 में गलत परिसीमन का आरोप
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कलेक्टर से शिकायत
सूरजपुर। प्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम बगड़ा के ग्रामीणों ने गलत परिसीमन का आरोप लगाते हुए ज्ञापन कलेक्टर को दिया है।ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम बगड़ा के वार्ड क्र. 18 में किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से गलत परिशिमन कर अपने रिश्तेदारों एवं परिवार को वार्ड क्र. 18 में जोड़ा गया है तथा आदिवासियों को वार्ड क्र. 18 से वार्ड क्र. 17 में गलत तरीके से जोड़ा गया है। तहसीलदार एवं सचिव को पत्र दिया गया, आरोप है कि तहसीलदार के द्वारा जवाब दिया गया कि रायपुर जाओ, मैं नहीं करूंगा। परिसीमन वाडौं का करना नहीं था, ऐसी कोई आदेश निर्वाचन आयोग से नहीं आया है, किन्तु तहसीलदार के द्वारा कराया गया है, जो कि गलत है। दावा आपत्ति के समय वार्ड वापसी का फार्म भरा गया एवं समस्त वार्डजन का आवेदन के साथ सचिव, आर.आई, पटवारी के समक्ष आवेदन दिया गया है एवं उनसे निवेदन किया गया कि पूर्व की भांति वार्ड क्र. 18 को किया जाये। ग्राम पंचायत बगडा में कुछ पंचों के द्वारा ग्रामीणों को गुमराह करने के लिये पंचनामा तैयार कर उसमें यह लिखा गया कि हमारे वार्ड में किसी तरह की कोई विवाद नहीं है, जो कि असत्य है। वर्तमान में वार्ड क्र. 18 का पंच भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष के फायदे के लिए ऐसा किया गया है।ज्ञापन में यथास्थिति बनाये रखे जाने की मांग की गई है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space