डेढ़ लाख के अफीम व डोडाचूरा के साथ तीन गिरफ्तार
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रामानुजनगर पुलिस की कार्रवाई
सूरजपुर। जिले की रामानुजनगर पुलिस ने अफीम डोडा के साथ दो लोगो गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मुखबीर से मिली सूचना पर एक ट्रक को घेरेबन्दी कर रोक कर तलाशी ली गई तो उसके पास से 149 ग्राम अफीम व एक किलो 822 ग्राम डोडा चुरा जप्त किया गया।जिन पर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।जप्त नशीली सामानों की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई गई है। बताया गया है कि एसडीओपी प्रेम नगर नरेंद्र सिंह पुजारी को मुखबिर से सूचना मिली कि रामानुजनगर क्षेत्र में कुछ व्यक्ति अवैध नशीली पदार्थ डोडा व अफीम का परिवहन करने के फिराक में है। सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु एसडीओपी दलबल के साथ मुखबिर के बताए स्थल पर पहुंचे और घेराबंदी कर ट्रक क्रमांक सीजी 17 के आर 9711 सहित रवि कुमार नेताम 32 वर्ष लोकेश 32 वर्ष दोनों निवासी नंदन मारा थाना कांकेर जिनके कब्जे से 149 ग्राम मादक पदार्थ अफीम एवं 1 किलो 822 ग्राम डोडा चूरा जप्त किया गया जिसकी बाजरु कीमत तकरीबन 1,57000 हजार रु है मामले में अफीम डोडा चुरा घटना में प्रयुक्त ट्रक जप्त कर धारा 17 बी 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजी बद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया मुख्य तस्कर विक्रेता की पताशाजी हेतु पुलिस टीम गुमला झारखंड रवाना हुआ जहां घेराबंदी कर मुख्य तस्कर महेश साहू को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहा से आरोपियों को जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेंद्र साहू, ए एस आई मनोज पो, आरक्षक दीपक यादव देवान सिंह रूप देव सिंह सैनिक देवचंद पंकज रजनीश सम्मत सिंह का सक्रिय योगदान रहा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space