बलरामपुर में ठंड से युवक की मौत,न्यूनतम तापमान में गिरावट ने बीते 36 वर्षो का रिकार्ड तोड़ा
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड, मैनपाट में तापमान 3 डिग्री, पाट-मैदानी इलाकों में पड़ने लगा है पाला,मैनपाट में पत्तों में जमी बर्फ
अम्बिकापुर। सरगुजा संभाग में उत्तरी शीतलहरों के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मैनपाट में लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया। संभाग के मैनपाट, सामरीपाट में गुरुवार सुबह पाले की चादर बिछी दिखी। मैदानी इलाकों में भी ओस की बूंदे जमने लगी हैं। अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान गिरकर 6.0 डिग्री पहुंच गया है। बलरामपुर में ठंड से युवक की मौत हो गई। वो रात में खुले में सोया था।
सरगुजा संभाग में नवंबर महीने में रिकार्ड ठंड के बाद दिसंबर में मौसम साफ होते ही सर्द हवाओं का असर दिखने लगा है। पिछले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 6.5 डिग्री की गिरावट आई है। बुधवार के बाद गुरुवार को न्यूनतम तापमान में और गिरावट आई है। उत्तरी शीतलहरों के कारण पाट से लेकर मैदानी इलाकों तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
सर्द हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में भी लगातार न्यूनतम तापमान गिरा है। सोमवार को अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री दर्ज किया गया था।
मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री और बुधवार को न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री दर्ज किया गया था।
गुरुवार को अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है।
पाट क्षेत्रों में पाले की चादर
सरगुजा के मैनपाट में बुधवार के बाद गुरुवार को भी न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया है। तेज हवाएं कम होने के बाद गुरुवार को मैनपाट में पाले की चादर बिछी दिखी। पत्तियों और घास में बर्फ जमी हुई थी।
मैनपाट के साथ ही बलरामपुर जिले के सामरीपाट, जशपुर जिले के पंड्रापाट एवं कोरिया जिले के सोनहत में बुधवार सुबह पाले की चादर घास और पुआल में जमी दिखी।
बलरामपुर में ठंड से युवक की मौत
बलरामपुर जिले के चलगली में राजेंद्र पंडो (45) की ठंड लगने से मौत हो गई। बुधवार रात वो पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था, जहां उसने शराब पी ली थी। रात को घर वापस आने के दौरान वो सड़क किनारे सो गया। राजेंद्र पंडो ने सिर्फ बनियान और गमछा पहना हुआ था। रात में कड़ाके की ठंड में हाइपोथर्मिया का शिकार होने से उसकी मौत हो गई।
सरगुजा संभाग में जारी हुआ येलो अलर्ट, फसल बचाने एक्सपर्ट ने दी सलाह
समूचा अंचल ठिठुरा देने वाली ठण्ड की चपेट में है बादल और कोहरा छटते ही तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज किया गया है राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र अंबिकापुर के आब्जर्वेटरी में अधिकतम तापमान 23.8 डि.से तो न्यूनतम तापमान 3.2 डि.से दर्ज किया गया है यह न्यूनतम तापमान में गिरावट बीते 36 वर्षो का रिकार्ड तोड़ दिया है l तापमानो का सामान्य से विचलन चिन्हांकित कम अर्थात सामान्य से 6.5 डि.से कम दर्ज किया गया है मेट सेंटर रायपुर से प्राप्त आंकड़ो को देखते ही कृषि मौसम प्रभाग जी.के.एम.एस द्वारा अगले 48 घंटे के लिए सरगुजा संभाग में आई.बी.एफ. यलो अलर्ट जारी किया गया है तथा बताया गया है कि अंचल के कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर और बलरामपुर में एक दो पैकेट में शीतलहर चलने कि संभावना है l ऐसे में एक्सपर्ट डॉ रंजीत कुमार एवं यमलेश निषाद ने आशंकित फसल में शाम को हल्की सिंचाई स्प्रिंकलर करने, शाम को धुँआ करें l सब्जी एवं सब्जी की नर्सरी पैरा-भूसा, पालीथिन शीट, बोरियों को पौधे को ढकने l केला गुच्छे को छिद्र युक्त पालीथीन बैग से ढकने l सरसों,चना एवं मटर को ठण्ड से बचाने सल्फ्यूरिक एसिड 0.1 प्रतिशत की दर से (1000 ली.पानी में 1 ली. सल्फ्यूरिक एसिड) या थायोयूरिया 500 पी.पी.एम.की दर से (500ग्राम थायोयूरिया 1000 ली.) पानी में छिडकाव करने कि सलाह दी है l
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space