अम्बिकापुर / जनपद पंचायत लखनपुर के सभा कक्ष में आज “सुघ्घर लखनपुर- स्वच्छता से समृद्धि की ओर एक कदम“ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छाग्राही समूह की दीदियों को डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की कार्य प्रणाली और महत्व की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल शामिल हुए
इस अवसर पर जिला सीईओ श्री अग्रवाल ने स्वच्छताग्राही दीदियों को प्रेरित करते हुए
कहा कि ग्रामों की स्वच्छता, नागरिकों की जिम्मेदारी के साथ जुड़ी हुई है, और दीदियों की भूमिका इसमें अत्यंत महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जनपद सीईओ डॉ. स्वेच्छा सिंह ने स्वच्छताग्राही दीदियों को ग्राम स्तर पर स्वच्छता जागरूकता फैलाते हुए कचरा संग्रहण कार्य प्रारंभ करने की दिशा में मार्गदर्शन दिया।
जनपद पंचायत परिसर में सामूहिक स्वच्छता श्रमदान किया गया, जिसमें जिला पंचायत सीईओ, जनपद पंचायत सीईओ, अधिकारीगण और सभी स्वच्छाताग्राही दीदियां शामिल हुईं। एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत वरिष्ठ अधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण किया।
बैठक में वैज्ञानिक डॉ .प्रशांत शर्मा, एसबीएम जिला समन्वयक श्री रोशन गुप्ता, एबीपी श्रीमती सुभिता शुक्ला, बीपीएम श्री मनोज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।










