अंबिकापुर/ नमनाकला के सूने मकान से चोरी के मामले मे शामिल आरोपी को बदायू उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. थाना
गांधीनगर पुलिस टीम एवं साइबर सेल की सक्रियता से मामले मे आरोपी के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की गई। आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल, 01 नग मोबाइल, 01 नग सोने का अंगूठी बरामद किया गया। मामले मे शामिल अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार है जिसका पता तलाश किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी ब्रजेश कुमार सिंह साकिन मुख़र्जीनगर नमनाकला थाना गांधीनगर द्वारा 14 जुलाई
को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 12 जुलाई को प्रार्थी परिवार सहित अपने गांव सरगंवा गया हुआ था, 14 जुलाई को सुबह वापस आकर देखा कि प्रार्थी के घर के मेन दरवाजा का लॉक टूटा हुआ था. प्रार्थी घर के अंदर जाकर देखा तो बेडरूम का भी दरवाजा टूटा हुआ था तथा रूम के अंदर मे रखा अलमारी टूटा हुआ था और अलमारी में रखा सोने, चांदी का जेवरात तथा नगदी करीब 65000/- रुपये को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर मामले मे थाना गांधीनगर मे धारा 331(4), 305, 61(2) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेवना में लिया गया।
मामले कों संज्ञान मे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा पुलिस टीम कों मामले मे त्वरित कार्यवाही कर शामिल आरोपियों कों शीघ्र गिरफ्तार किये जाने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे थाना गांधीनगर एवं साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा मामले मे कार्यवाही करते हुए दौरान विवेचना घटना स्थल का निरीक्षण कर घटनस्थल एवं आस पास के सीसीटीव्ही फुटेज का
अवलोकन कर तकनिकी जानकारी, अन्य सूत्रों मुखबिरो की सहायता से प्रकरण मे शामिल आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के संदेही तहजीब खान कों हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया. आरोपी द्वारा अपना नाम तहजीब खान आत्मज अब्दुल गनी उम्र 30 वर्ष निवासी ककराला वार्ड न. 23 नगला थान अलापुर बदायू उत्तरप्रदेश का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपने अन्य साथी के साथ मिलकर प्रार्थी के मकान से सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम की चोरी कर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, पुलिस टीम द्वारा आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल, 01 नग मोबाईल एवं चोरी किया गया 01 नग अंगुठी जप्त किया गया है, आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक विपिन तिवारी, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक उमाशंकर साहू, मनीष सिंह, बृजेश राय, रमन मण्डल सक्रिय रहे।










